• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यात्रा भ्रमण के संबंध में सरोज बंसल ने पूर्व तैयारियों की ली बैठक, मंत्री मदन दिलावर 12 को आएंगे टोंक

Saroj Bansal held a meeting regarding the pre-preparations for the visit, Minister Madan Dilawar will visit Tonk on the 12th. - Tonk News in Hindi

टोंक। मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार का 12 अक्टूबर को टोंक जिले में प्रस्तावित यात्रा भ्रमण के संबंध में शुक्रवार को सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक द्वारा को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की जिला परिषद सभागार कक्ष में पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक ली गई। परशुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, टोंक द्वारा अवगत कराया कि मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 12 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे कृषि आडोटोरियम बमोर रोड टोंक में पधारेगें। उनके द्वारा टोंक जिले के पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधियों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रशासक ग्राम पंचायत) एवं अधिकारियों/कार्मिकों को स्वच्छता पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया जावेगा तथा कार्यशाला में मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग की राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवा वित्त आयोग के जिला परिषद मद, पंचायत समिति मद, ग्राम पंचायत मद स्वीकृत कार्या के वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास किया जावेगा। कार्यशाला में कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भूजल विभाग, हीरालाल नागर, मंत्री उर्जा विभाग, सरोज बसंल जिला प्रमुख जिला परिषद टोंक, राजेन्द्र गुर्जर विधायक देवली उनियारा, रामसहाय वर्मा विधायक निवाई-पीपलू, चन्द्रवीर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टोंक, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक अजीत मेहता भी कार्यशाला को संबोधित करेगें। कार्यशाला के पश्चात मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी कार्या का निरीक्षण भी किया जावेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, टोंक द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी/कार्मिको निर्देशित किया गया कि जिन-जिन अधिकारियों/कार्मिको को कार्यक्रम के तहत दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करे एवं कार्यक्रम के तहत अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी/कार्मिकों विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में परशुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, ललित कुमार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, कबीर अख्तर अधिशाषी अभियन्ता अभियान्त्रिकी, रणवीर सिंह टोकस अधिशाषी अभियन्ता महात्मा गांधी नरेगा, अनुराग आर्य सहायक अभियन्ता जिला परिषद टोंक, राजूलाल शर्मा सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद टोंक आदि अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saroj Bansal held a meeting regarding the pre-preparations for the visit, Minister Madan Dilawar will visit Tonk on the 12th.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saroj bansal, pre-preparations, minister madan dilawar, visit tonk, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved