• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा

Review of preparations for Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Fortnight - Tonk News in Hindi

टोंक। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को भारत निर्माण सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिले के सभी एसडीओ, तहसीलदार, बीडीओं वीसी से जुड़े। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों की प्रभावशाली कार्य योजना बनाकर टीम भावना से कार्य करें। ताकि अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों पर आयोजित होने वाले शिविरों की प्री कैंप एक्टिविटी सुनिश्चित कर ली जाएं। जिससे योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से प्राप्त हो। उन्होंने सभी कैंपों में आवश्यक संसाधनों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा शिविर में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि जहां शिविर होने है वहां पूर्व सर्वे कर वंचितों को जोड़ने तथा मौके पर आने वाले राजस्व संबंधी प्रकरणों एवं अपीलों का निस्तारण किया जाएं। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। मानसून कि सक्रियता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के छोटे बड़े तालाबों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, कहा कि अगर किसी जल संरचना में मरम्मत की आवश्यकता है तो इसे समय पर सुनिश्चित कर लिया जाएं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एसीईओ ललित कुमार, एसीपी श्याम सुंदर जांगिड़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हरियालो राजस्थान के लिए हो समन्वित प्रयास

जिला कलेक्टर ने अंत्योदय पखवाड़े के साथ ही, आगामी हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को लेकर कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ जिले में समुचित पौधारोपण की कार्य योजना तैयार करें, जिससे पर्यावरणीय सुदृढ़ता के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित हो

पं. दीनदयाल उपाध्याय अंतयोदय संबल पखवाड़े के तहत आज यहां लगेंगे शिविर

टोंक । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतयोदय संबल पखवाड़ें के तहत मंगलवार, 24 जून को टोंक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत टोंक तहसील की ग्राम पंचायत पराना, हथौना एवं बरौनी में, तहसील पीपलू की गाम पंचायत सोहेला, जौंला में, तहसील निवाई की ग्राम पंचायत अरनिया, श्रीरामपुरा एवं बड़ागांव, तहसील मालपुरा की ग्राम पंचायत सिंधोलिया, राजपुरा एवं कांटोली में शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह तहसील देवली की ग्राम पंचायत नासिरदा में, तहसील दूनी की ग्राम पंचायत देवड़वास में, तहसील नगरफोर्ट की ग्राम पंचायत गुराई में, तहसील अलीगढ़ की ग्राम पंचायत बिलोता में, तहसील उनियारा की ग्राम पंचायत कुंडेर एवं तहसील टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत दाबड़दुंबा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Review of preparations for Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Fortnight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, collector kalpana agarwal, pandit deendayal upadhyay antyodaya sambal fortnight, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved