|
टोंक। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की पीटीईटी परीक्षा रविवार को होगी। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ली जाएगी। जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी। केंद्र में प्रवेश सुबह 9:15 से 10:30 बजे तक ही मिलेगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा में 7 हजार 226 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा एक ही पारी में होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परीक्षा समन्वयक और पीजी कॉलेज प्राचार्य लोकेश शर्मा ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। एडीईओ चौथमल चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर निजी परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत राजकीय कार्मिकों को वीक्षक बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने हर केंद्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पहचान पत्र के रूप में आधार को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
प्रदेश के 41 जिलों में कुल 736 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2 लाख 73 हजार 122 परीक्षार्थी नामांकित हैं। सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope