• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गांवों में चलेगा जनहित और विकास से जुड़ा विशेष अभियान

On the initiative of Chief Minister Bhajanlal Sharma, a special campaign related to public interest and development will be run in villages - Tonk News in Hindi

-17 सितम्बर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर, आमजन को मौके पर मिलेगी राहत, हाथों-हाथ होंगे ग्रामीणों के काम टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बुधवार, 17 सितंबर से ग्राम पंचायतों में जनहित और विकास से जुड़े कार्यों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही, सहकारिता से समृद्धि को साकार रूप देने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविरों का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। प्रतिदिन पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होने तक अभियान जारी रहेगा। राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले सहकार सदस्यता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों का आयोजन भी ग्रामीण सेवा शिविरों के साथ ही किया जाएगा। अभियान की शुरूआत के पहले सप्ताह में बुधवार को भी शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान की तैयारी, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया एवं तकनीकी नोडल अधिकारी(एसीपी) श्याम सुंदर जांगिड़ की होगी। एक तिथि पर एक पंचायत समिति की दो नजदीक स्थित ग्राम पंचायतों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि पर्यवेक्षण में सुविधा रहे। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी को प्रभारी एवं विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया है। साथ ही शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए उपखंड उनियारा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, टोंक व टोडारायसिंह के लिए एडीएम रामरतन सौकरिया, मालपुरा के लिए भू प्रबंध अधिकारी सुरेश चौधरी, देवली के लिए एडीएम बीसलपुर भूपेंद्र यादव, निवाई के लिए सहायक कलेक्टर अनीता खटीक, एवं पीपलू क्षेत्र के लिए एसीईओ ललित कुमार को लगाया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों में आकर लाभान्वित हों। ग्रामीणों को अपने कार्य करवाने के लिए अपना काम छोडक़र शहर जाकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। उन्हें घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति काम के लिये शिविर में आएगा, उसका काम उसी दिन प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। यदि उसी दिन काम पूरा नहीं हो पाता है तो विभागवार इसकी सूची बनाकर समयबद्ध रूप से इसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर के शुरू होने से शिविर की समाप्ति तक अभियान से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण सेवा शिविरों के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, यूआईडी कार्ड वितरण तथा पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (जैसे डांग, मगरा, मेवात इत्यादि) के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य किए जाएंगे। अभियान में आपसी सहमति से विभाजन, नोटिसों की तामील, रास्ते खोलना, नामांकरण आदि भूमि संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही अभियान में स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार और गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा बिजली तारों के रखरखाव, बीज मिनी किट वितरण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने, लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाने, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाने संबंधी कार्य भी किए जाएंगे। जनहानि, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृतियां जारी करने का कार्य भी इस दौरान किया जाएगा। आमजन राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए भी शिविरों में आवेदन कर सकेंगे। यहां लगेंगे शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर के तहत बुधवार, 17 सितंबर को उपखंड टोंक की ग्राम पंचायत मेहंदवास व पालड़ा,पीपलू में बगड़वा व संदेड़ा, उपखंड निवाई में दहलोद व ललवाड़ी, मालपुरा में नगर व कुराड, देवली में नासिरदा व देवड़ावास,उनियारा में ढिकोलिया व देवली एवं टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत उनियारा खुर्द व कुहाड़ाबुजुर्ग में शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 18 सितंबर को उपखंड टोंक की ग्राम पंचायत लांबा व दाखिया, पीपलू में झिराना व निम्हेडा, उपखंड निवाई में अरनिया व श्रीरामपुरा, मालपुरा में पारली व पचेवर, देवली में गुराई व टोडा का गोठड़ा, उनियारा में बिलोता व कुंडेर एवं टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत पंवालिया व मेहरू में शिविर लगाएं जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the initiative of Chief Minister Bhajanlal Sharma, a special campaign related to public interest and development will be run in villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, chief minister bhajanlal sharma, rural service camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved