• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निवाई में 15 दिवसीय दशहरा महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Niwai hosts All India Grand Poets Conference as part of 15-day Dussehra Festival - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले की निवाई नगरपालिका मंडल द्वारा 15 दिवसीय विशाल दशहरा महोत्सव को लेकर सोमवार को प्रताप स्टेडियम में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन के दौरान हजारो की तादात में उपस्थित श्रोताओं ने देश भर से आए सुविख्यात कवियो को सुनकर भरपूर आनन्द लिया। जहां अन्तर्राष्ट्रीय कवि अरूण जेमिनी ने हास्य के तंज कसते हुए खूब हंसाया तो वही देशी घी के नाम से मशहूर कवि ने तो पूरे ही स्टेडियम के खचा-खच भरे श्रोताओं को वंस मोर-वंस मोर के नारे लगाने को मजबूर कर दिया। श्रृंगार रस की कवियित्री गौरी मिश्रा नेनीताल ने भी महिला श्रोताओं को अपनी रचनाओं के साथ जोडे रखा। कार्यक्रम की शुभारम्भ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, विधायक रामसहाय वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, शहर मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा व अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कवि सम्मेलन संयोजिका राजस्थानी हिंदी गीतकार और अंतरराष्ट्रीय कवयित्री दीपा सैनी ने मां सरस्वती की वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की। श्रृंगार रस के कवि कन्हैया शर्मा ने श्याम को श्याम की श्यामिका मिल गई, प्रेम को प्रेम की शादी का मिल गई श्रृंगार रस पर प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी नवलगढ़ ने ‘हर चेहरे पर मुस्कान है छाई’, ‘मालिक करे सदा यूं ही हंसती रहे निवाई’, अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री गौरी मिश्रा नैनीताल ने सच को सच बताने का हुनर दर्पण से लेले ना, भले कुछ देर का हो सोच उनका मन से लेते हैं हम, अंतरराष्ट्रीय कवि एवं व्यंगकार पवन आगरी ने गरीब आदमी बैंक से लोन लेता और नहीं चुका पाता तो वह जेल जाता है, जबकि अमीर आदमी लोन लेता है, उसे नहीं चुका पाता तो वह विदेश जाता है, अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग कर अन्तर्राष्ट्रीय कवि डॉ. अरुण जेमिनी ने मिल्क जीवन से उम्र हम तमाम करते हैं, दर्द को भूलने का इंतजाम करते हैं के साथ-साथ समाज को सदैव हंसते रहने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी चित-परिचीत अन्दाज में हरियाणा की आम आवाम के चुटकुले एवं छोटी-छोटी व्यंग्यात्मक रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया। ओज कवि महेश डांगरा ने किए गए थे प्रयास संघ को समेटने के किंतु कोई मां का लाल इस नाम मिटा नहीं सका, अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंगकार डॉ. सरदार मनजीत सिंह ने है जल्दी आग सीने में नहीं डरता सिकंदर से, मगर हूं नाप बटी ना, डरा रहता हूं अंदर से, अंतर्राष्ट्रीय ओज कवि अमित शर्मा ने युवा देश का जब-जब रण में अपनी ताकत तोलेगा, चप्पा चप्पा इस भारत का वंदे मातरम् बोलेगा, हिंदी गीतकार, अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री दीपा सैनी ने तुमको राम प्रिय है, लेकिन हमको सीता प्यारी है, वह अदिश तुम्हारे हैं तो ये अदिश हमारी है, वीर रस के कवि राजेंद्र पंवार कवि और मंच संचालनकर्ता ने कोख धन्य होती है, मां के बलिदान से, दिनेश देसी घी अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि मध्य प्रदेश ने मां, महात्मा और परमात्मा इन तीनों की महिमा न्यारी है। परंतु इन तीनों में मां सबसे प्यारी है की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कवि दिनेश देसी घी ने जब मंच पकडा तो मानो पूरे ही पांडाल में तालियो की गडगडाहट से पूरा ही वातावरण हास्य व्यंग्य में समा गया। कवि देशी घी की रचनाओं ने हजारो की तादात में उपस्थित श्रोताओं को अपना पेट पकडकर हंसने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं ने खूब तालियां बजाकर कवि का साथ दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोग दिनेश देशी घी की जमकर तारीफ करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका मंडल द्वारा कवियों को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधि व शहर के सभ्रान्त रहे उपस्थित इस अवसर पर पार्षद परसराम कुमावत, डॉ. राजकुमार करनाणी, गिर्राज चौधरी, दुर्गा शंकर सेन, मंगलराम मीणा, रमेश सैनी, संजय रैगर, शंकरलाल सैनी, रामविलाश बलाई, मास्टर मदन लाल एवं हुकुमचन्द प्रेस वाला, श्याम सेवा संस्थान के रवि अग्रवाल, परसुराम पणिहारा, जगदीश टोंडवाल, कैलाश नटवाडा, रामफूल शर्मा जंगली, रामचरण पारीक, घासी अग्रवाल, जीतू विजयवर्गीय, संजय गावट, संजय सिरस, राकेश भाणजा, राजेन्द्र चौधरी, मोहित संमति, जयनारायण कुमावत, लालचन्द सैनी, अविनाश पारीक, आनन्द पारीक, पवन शर्मा गुरूजी व मुरारी लाल पंडा, लड्डू लाल गोयल, सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारी रामकरण सिंह, नगर पालिका स्टाफ एवं मेला समिति के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Niwai hosts All India Grand Poets Conference as part of 15-day Dussehra Festival
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, dussehra festival, poetry conference, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved