• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निवाई दशहरा मेला 2025 : पुलिस कप्तान राजेश मीणा ने गणेश पूजन के साथ किया शुभारम्भ, बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट में उमड़े लोग

Niwai Dussehra Fair 2025: Police Captain Rajesh Meena inaugurated the fair with Ganesh Puja; crowds flocked to the Bollywood Musical Night on the final day of the fair. - Tonk News in Hindi

- अपनी तो ऐसे वैसे.. कट जाएगी, तुम्हारा क्या होगा जनाबे आली.. टोंक। निवाई के प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पन्या सेपट व योगेश रजवाड़ा, बॉलीवुड डांस ग्रुप, पिहू जैन एंड डांस ग्रुप द्वारा कई सांस्कृतिक व राजस्थानी कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी तो हजारों श्रोताओं ने जमकर आनन्द लिया। हालात ऐसे बने कि कई बार पुलिस को शान्तिपूर्ण तरीके से भीड को नियन्त्रित करना पडा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार मीणा एवं विधायक रामसहाय वर्मा ने गणेश पूजन के साथ किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष नितिन छाबडा सहित कई पार्षदो ने अतिथियों का माल्यार्पण , दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक द्वारा नए-पुराने नगमों की प्रस्तुतियां सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से महिला व पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में मानसिंह गौरा सिंह के सानिध्य में बोम्बे की डांसर पीहू जैन द्वारा बॉलीवुड म्यूजिकल डांस सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में कलाकरों ने सात समन्दर पार मै तेरे पीछे पीछे आ गई व टिंकू जिया, इश्क का मंजर, अपने तो आगे ना पीछे, ना कोई ऊपर नीचे, अपनी तो ऐसे वेसे कट जाएगी, तुम्हारा क्या होगा जनाबे आली, शादी करा दो उसकी शादी करा दो, डोली सजा दो उसकी डोली सजा दो, आशिक मिला ना उसको अपनी पसंद जैसा, महबूबा महबूबा ओ मेरी महबूबा, तुझे जाना है तो जा, यमला पगला दिवाना, दीवानी मस्तानी, आज भी है पानी पानी, तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गई, यारा तेरी यारी को, याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना, इक परदेशी मेरा दिल ले गया, मोटी मोटी आंखों आंसू दे गया, जिसकी बीवी मोटी उसका भी बडा नाम है, बिस्तर पर लेटा दो गद्दे का क्या काम है सहित कई सुपर डूपर एवं राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी।
जिस पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई व नृत्य किया। कार्यक्रम में कलर टीवी फैन कोमेडियन ने बॉलीवुड के कई कलाकारों की आवाजों की नकल करके लोगों का खुब मनोरंजन किया। राजस्थानी कलाकार पन्या सेफट की व्यंग्यात्मक एवं मनोरंजन प्रस्तुतियों ने भी शमा बांधे रखी। देर रात तक चले इस कार्यक्रम मेंं लोगों ने जमकर आनन्द उठाया।
बारिश ने भी नही थमने दिया कार्यक्रम को सोमवार की देर रात तक इस बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम को लेकर श्रोताओं में विशेषकर युवाओं व महिलाओं में इतना उत्साह नजर आया कि कार्यक्रम के दौरान दो बार तेज बारिश ने लोगो को कार्यक्रम छोडकर भागने के हालात बनाए बावजूद इसके श्रोता थे कि इस रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लेने के लिए आतुर नजर आए। हालात यह बने कि एक बार की बारिश के बाद लोगों ने वीआईपी दीर्घा से गद्दे उठाकर एवं कुर्सिया सिर पर रख कर बारिश से बचने की जुगत करते नजर आए। महिलाओं का उत्साह भी देखने को मिला, जहां वह अपने साथ छत्ते लेकर पहुंची थी।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा के जिला के नेता ओमप्रकाश गुप्ता, किसान नेता पोखरलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामकरण सिंह, वृताधिकारी मृत्युन्जय मिश्रा, तहसीलदार नरेश गुर्जर, उनकी धर्मपत्नि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मनस्वी नरेश गुर्जर का भी दुपट्टा एवं शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद परसराम कुमावत, डॉ. राजकुमार करनाणी, गिर्राज चौधरी, मंगलराम मीणा, रमेश सैनी, संजय रैगर, शंकरलाल सैनी, रामविलास बलाई, जीतू विजय, वंशप्रदीप पारीक, घासी अग्रवाल, कैलाश नटवाडा, दुर्गा शंकर सेन, रतनदीप गुर्जर, मदनलाल वर्मा, राजेन्द्र चौधरी, संजय कावंट, मोहित सन्मति , जयनारायण कुमावत, लालचन्द सैनी, अविनाश पारीक, आनन्द पारीक व जीतू धारवाल सहित कई पार्षद सहि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Niwai Dussehra Fair 2025: Police Captain Rajesh Meena inaugurated the fair with Ganesh Puja; crowds flocked to the Bollywood Musical Night on the final day of the fair.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: niwai, dussehra fair 2025, police captain, rajesh meena, inaugurated, fair with ganesh puja, crowds, flocked, bollywood, musical night, fair, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved