• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक राजेन्द्र गुज़र और प्रमुख सरोज बंसल ने पट्टे-मृदा कार्ड बांटे, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

MLA Rajendra Gujjar and Pramukh Saroj Bansal distributed patta-soil cards, listened to the problems of the villagers - Tonk News in Hindi

टोंक। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत ककोड में शिविर लगा। इसका शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने किया। देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी अतिथि के रूप में पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जिन मामलों का निस्तारण तुरंत नहीं हो सका, उनके लिए अलग से कार्रवाई के आदेश दिए गए। जिला प्रमुख और विधायक ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह पखवाड़ा शुरू किया है। यह शिविर राजस्थान की हर ग्राम पंचायत में लगेगा। ग्रामीण इसमें अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। शिविर में सरोज बंसल और राजेन्द्र गुर्जर ने पट्टे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और जॉब कार्ड वितरित किए। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आए हर परिवादी की शिकायत का निस्तारण मौके पर करें। उपखंड अधिकारी उनियारा और विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा को कहा गया कि शिविर से पहले गांव में प्रचार-प्रसार करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लाभ ले सकें।
शिविर में उनियारा एसडीएम शत्रुधन गुर्जर, बीडीओ शंकरलाल मेघवाल, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा मंडल ककोड अध्यक्ष महावीर गुर्जर, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष महावीर पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश जाट, ग्राम पंचायत ककोड के प्रशासक रामबिलास गुर्जर, रामकिशोर गुर्जर, मंडल महामंत्री रामप्रसाद सैनी, मंडल उपाध्यक्ष रामदयाल जांगिड, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशाराम धाकड़, पूर्व प्रधान सोनम गोलेछा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Rajendra Gujjar and Pramukh Saroj Bansal distributed patta-soil cards, listened to the problems of the villagers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, under pandit deendayal upadhyay antyodaya sambal pakhwada\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved