• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मालपुरा एसडीएम, तहसीलदार सहित 6 अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मालपुरा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Malpura police registered FIR against 6 officers and employees including Malpura SDM, Tehsildar - Tonk News in Hindi

मालपुरा। न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा के आदेशानुसार मालपुरा थाना पुलिस ने पालिका ईओ एसडीएम अमित कुमार चौधरी , तहसीलदार पवन कुमार सहित छह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ धारा 198, 199बी, 201, 334-1, 334-2, 61-2 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू की है। प्रकरण अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार पारीक पुत्र रमेश चंद निवासी मालपुरा ने 14 बिंदुओं का एक इस्तगासा प्रार्थना पत्र न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उसके द्वारा नगर पालिका का व्यास सर्किल स्थित चुंगी नाका भवन किराए पर लेकर ईमित्र संचालन व अन्य कार्य करता था। वर्ष 2022 में नगर पालिका अधिकारी द्वारा इस भवन को तोड कर बेदखल करने की कोशिश की गई। इसके बाद न्यायालय सिविल न्यायाधीश मालपुरा के समक्ष एक प्रार्थना पत्र स्थाई निषेद्याज्ञा बाबत पेश किया गया। जहां से जारी स्थगन आदेश प्रभावी चल रहा था। इसके बावजूद अक्टूबर 2024 को उक्त किराए पर ले रखे नगर पालिका भवन को तोडने की कार्रवाई करने की सूचना मिली तो प्रार्थी ने सभी को स्थगन आदेश की सूचना प्रेषित की और उक्त चुंगी नाका भवन के बाहर चस्पा कर दी। लेकिन न्यायालय के स्थगन आदेश को बगैर गौर फरमाए उक्त भवन को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया। पीडित की और से14 बिंदुओं के माध्यम से घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई थी। न्यायालय के आदेश से मालपुरा थाना पुलिस ने अमित कुमार चौधरी हाल अधिशाषी अधिकारी और एसडीएम मालपुरा, पवन कुमार हाल तहसीलदार मालपुरा, जयनारायण जाट प्रशासनिक अधिकारी हाल नगर पालिका मालपुरा, रामदास माली हाल गिरदावर तहसील मालपुरा, राजेश कुमार जमादार नगर पालिका व राजेंद्र कुमार स्टोरकीपर नगर पालिका मालपुरा के विरुद्ध मामला उक्त धाराओं में दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Malpura police registered FIR against 6 officers and employees including Malpura SDM, Tehsildar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: malpura, municipality eo, sdm amit kumar chaudhary, tehsildar pawan kumar, case registered, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved