|
देवली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को टोंक जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर व पारदर्शिता के साथ पहुंचे, इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के साथ-साथ आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन सतर्क और संवेदनशील रहेगा। साथ ही प्रशासनिक योजनाओं, लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नवनियुक्त कलेक्टर का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope