टोंक। विधायक हीरालाल रैगर ने उपखंड के ग्राम पंचायत करेडा बुजुर्ग में न्याय आपके द्वार शिविर का शुभारंभ किया। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार शिविर के माध्यम से जमीन संबंधी विवादों का हल पंचायत मुख्यालय पर ही करना चाहती है। शिविर में राजीनामे के द्वारा समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिससे आपस में प्रेम बना रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई गई है। इसके माध्यम से 30000 से तीन लाख तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व`छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने पर 12000 मिल गए हैं ।आप सब लोग अपने घर में शौचालय बनाए और उनका उपयोग करें। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिताभ आदित्य, तहसीलदार अरुण कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार रामगोपाल मीणा, गिरदावर दिनेश पारीक, करेड़ा सरपंच बनवारी लाल बेरवा ,नारायण शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल बोले, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope