• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा का जयपुर में निधन

Hanumant Meena, son of Tonk-Sawai Madhopur MP Harish Meena, passes away in Jaipur - Tonk News in Hindi

टोंक। टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा के इकलौते बेटे हनुमंत मीणा (35) का गुरुवार का जयपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होना सामने आया है। गुरुवार दोपहर को उनकी तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद परिजन उन्हें जयपुर के एक अस्पताल ले गए थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कांग्रेस की बैठक में जा रहे थे पिता वापस लौटे
परिजनों के अनुसार, 2 दिन पहले हनुमंत मीणा की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था। आज तबीयत में काफी सुधार था। उनके पिता सांसद हरीश चंद्र मीणा भी उनसे अस्पताल में मिलकर सवाई माधोपुर में कांग्रेस की बैठक में गए थे। वहां से फिर दोपहर बाद टोंक में कांग्रेस की बैठक में जा रहे थे।
करीब 3 बजे हनुमंत को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान डॉक्टर भी वार्ड में ही थे। उन्होंने तत्काल मीणा को संभाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसकी सूचना मिलने के बाद सांसद भी टोंक की मीटिंग
कैंसिल कर जयपुर लौट गए। वे टोंक पहुंचने ही वाले थे, फिर वे सीधे टोंक बाईपास से जयपुर चले गए। हनुमंत के एक बेटा और एक बेटी है। वे बिजनेसमैन थे।
टोंक में बैठक स्थगित
कांग्रेसियों में भी शौक की लहर दौड़ गई। टोंक विधायक सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं हनुमंत मीणा की मौत पर दुख जताया है। हनुमत मीणा के निधन की सूचना मिलने के बाद आज टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस कार्यालय में रखी गई बैठक भी स्थगित कर दी है। हालांकि बैठक में पूर्व मंत्री ममता भूपेश आदि नेता आ चुके थे। लेकिन वे बिना बैठक लिए ही चले गए।
2 बार के सांसद हैं हरीश मीणा
सांसद हरीश चंद्र मीणा 2014 में बीजेपी से दौसा से सांसद रहे। 2018 में उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। इसके बाद 2024 में टोंक सवाई माधोपुर से सांसद हैं।
जिले भर में शोक की लहर
टोंक। टोंक-सवाई माधोपुर सासंद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा के गुरूवार को आकस्मिक निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर छा गई तथा लोगो ने इस दु:खद घटना पर शोक-सवेदनाएं व्यक्त की। गुरूवार की दोपहर ज्योंहि इस खबर की सूचना लोगों को लगी तो जंगल में आग की भांति फैल गई। ग्रामीण इलाको से शहर तक के लोग इस घटना से स्तब्ध रह गए एवं खबर को लेकर एक-दूसरे से जानकारी लेने लगे। पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं वर्तमान सांसद हरीश मीणा के पूर्व हनुमंत मीणा के आकस्मिक निधन पर जिला काग्रेंस कमेटी में होने कली बैठक तुरन्त निरस्त कर सभी काग्रेंसजनो ने शोक व्यक्त किया। दिवंगत आत्मा को शान्ति व परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति की प्रार्थना की। टोंक विधायक एवं काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव सचित पायलेट, जिला काग्रेंस अध्यक्ष हरि भाई हरि, काग्रेंस नेता रामबिलास चौधरी, हंसराज गाथा, सऊद सईदी, हंसराज फागना, दिनेश चौरासिया, सुनिल बंसल, पूर्व विधायक कमल बैरवा, लईक अब्दुल, टोडारायसिंह के पूर्व चेयरमैन रामदयाल सुवालका, युसुफ युर्निवर्सल, सलीमुद्दीन खान, शिवजीराम मीणा सहित कागं्रेस जनों ने शोक व्यक्त किया, वहीं भाजपा के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, सभापति गणेश माहुर, पूर्व प्रधान, निवाई जगदीश गुर्जर, खेमचन्द मीणा, दीपक संगत, चैयरमेन दिलीप इसरानी, रमेश गढवाल, प्रभू बाडोलिया सहित सैकडो लोगों ने दु:ख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hanumant Meena, son of Tonk-Sawai Madhopur MP Harish Meena, passes away in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, sawai madhopur, mp harish meena, son of hanumant meena, jaipur, passes away, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved