• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना होगा प्राथमिकता - चौरासिया

टोंक। कोई ऐसी ढाणी नहीं हो जिसमे दिया न जले, ऐसा कोई व्यक्ति न हो जिसको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलें, ऐसा कोई परिवार नहीं हो जो गरीबी के कारण भूखा सोए। ऐसी ही कल्पना संजोए हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित अभिषेक चौरासिया आईएएस परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की हैं। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा जयपुर में पीताम्बर पब्लिक स्कूल में हासिल की हैं, लेकिन टोंक में जन्मे पिता राजेन्द्र चौरासिया सहित परिवार से मिले संस्कारों की खुशबू आईएएस में चयनित अभिषेक चौरासियां को टोंक खींच लाई।

पिछले काफी सालों से अपनी दादी एवं चाचा सहित परिजनों से टोंक मिलने आते अभिषेक चौरासियां की अपने चाचा दिनेश चौरासिया से कम ही मुलाकात हो पाती, जिसका कारण राजनीति में सक्रिय दिनेश चौरासियां का अधिकांश समय संगठनात्मक कार्यो एवं आम व्यक्ति की समस्याओं को हल करने में व्यस्त रहना है। अपने चाचा दिनेश चौरासियां के साथ कभी-कभी आम व्यक्ति की समस्याओं को लेकर बातचीत के बीच ही कुछ पल बिताना अभिषेक के लिए जिन्दगी का लक्ष्य बन गई।

अभिषेकचौरासियां ने बी टैक व एम टैक करने के बाद पिछले चार साल से नोएडा में सैमसंग कंपनी में नौकरी करते हुए आईएएस की तैयारी की। इस दौरान तीसरे प्रयास में उन्हें अपने लक्ष्य को हांसिल करने में सफलता मिली। आईएएस की ट्रेनिंग में जाने से पूर्व शनिवार को अभिषेक चौरासिया अपने माता-पिता के साथ टोंक पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर बड़ों का आर्शीवाद लिया। उनका कहना है कि यदि व्यक्ति लक्ष्य तय करके आगे बढ़े तो सफलता हांसिल करना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन आवश्यकता है सिर्फ लक्ष्य के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करने की।

भारतीय प्रशासिनक सेवा में चयनित अभिषेक चौरासिया ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि कोई भी सरकार हो समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाती हैं, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचना चाहिए, ताकि समाज के लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठ सकें। मेरा भी प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही हो जाए तथा कल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र व्यक्तिवंचित नहीं रहे। एक सवाल के जवाब में अभिषेक चौरासिया ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी को समसामयिक सामान्य ज्ञान रखना चाहिए साथ ही नियमित त रूप से समाचार पत्र पढना चाहिए और कडी मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Eligible person should avail the benefits of schemes Priority - Chaurasia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ias abhishek chaurasia, tonk news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved