टोंक। पांच बत्ती स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन टोंक में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन रमेश कुमार के सान्निध्य में किया गया। रमेश कुमार ने कहा कि परमार्थ से जीवन में निखार आता है। परोपकार वाला भाव जीवन में बना रहे। उन्होंने कहा कि जब हम किसी की सहायता करते हैं, किसी के काम आते हैं, तो हृदय में पूर्ण संतुष्टि वाला भाव उत्पन्न होता है। जीवन में सदगुणों वाले भाव जागृत होते हैं। परमार्थ व परोपकार के रास्ते पर चलते हुए जीवन में निमाणा भाव होना भी बहुत जरूरी है, ताकि अभिमान जीवन में नहीं आये। अभिमान आने पर इंसान का जीवन विकारों से भर जाता है। अभिमान ही जीवन के पतन का कारण बनता है। इसलिए अभिमान का अंशमात्र भी जीवन में नहीं आने दें। मीडिया सहायक सीताराम निरंकारी ने बताया कि सत्संग संचालन रविन्द्र खंगार ने किया और सत्संग में हरीश, लड्डूराम, महेश राजोरा, चौथमल, ककोड़ से विजयपाल, एवं बहनें कविता नायक, अनोखी देवी, सिमरन, सावित्री, शशिकला आदि सन्तजन उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope