• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अच्छी बारिश की कामना के लिए दूध दलिया कार्यक्रम आयोजित

Dudh daliya program held in Tonk for Good wishes for rain - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले में मानसून की बेरुखी एवं रोजाना घट रहे बीसलपुर बांध में पानी के कारण हो रही पेयजल एवं सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लोक जन शक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान की अगुवाई में धन्ना तलाई चौराहा में आयोजित कार्यक्रम में टोंक सहित राजस्थान में अ'छी बारिश की भगवान से कामना की। जिस दौरान बच्चों सहित आमजन को दूध दलिया बांटा गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों व व्यक्तियोंं ने रस्मो-रिवाज के तहत मौलवी फरगब साहब और पंडित पवन सागर ने ईश्वर से दुआ की।
राजधानी जयपुर सहित कई शहरों को पेयजल आपूर्ति करने वाला बीसलपुर बांध में भी इस साल पानी की आवक नही होने से खाली पडा हुआ हैं, बल्कि प्रतिदिन दो सेमी पानी की पेयजलापूर्ति के कारण पानी का जलस्तर निरन्तर कम हो रहा हैं। वही टोंक जिले समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालतों की स्थिति पैदा हो सकती हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब एक ही सहारा शेष मानते हुए लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान की अगुवाई में धन्ना तलाई पर शुक्रवार को ईश्वर से अ'छी बारिश की कामना के लिए पण्डित पवन सागर एवं मौलवी फ रगब साहब ने धार्मिक रीतिरिवाज के अनुसार प्रार्थना की ।
रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान ने बताया कि यदि बारिश नही हुई एवं बीसलपुर बांध लबालब नही हुआ तो पशुओं ही नही बल्कि इंसानों के लिए पीने के पानी का संकट खडा हो जाएगा।
टोंक जिले में अब तक मानसून की बरसात बेअसर रही हैं और टोंक जिले के मुख्य बांध बीसलपुर सहित सभी बांध पानी की आवक को तरस रहे है ऐसे में शुक्रवार को ईश्वर को मनाने के लिए दूध दलिया का आयोजन करके बरसात की कामना की हैं कि ईश्वर धरती पुत्रो पर मेहरबानी करके बरसात से धरती को तरबतर कर दे ताकि चारों तरफ खुशहाली हो व धरती पुत्रों के मुरझाए चेहरों पर खुशी छा जाए।

कार्यक्रम में समाजसेवी जावेद खांन, शहर अध्यक्ष कयामुद्दीन रंगरेज, उपाध्यक्ष अशोक विशनोई, रामकिशन शर्मा, मोहम्मद ईशाक, सलीम खान, लतीफ नागौरी, आशीष अहीर, युसूफ गौरी, हरिराम गुर्जर, राजेश सैन, रामचन्द्रन चौधरी, जगदीश यादव ,भजन लाल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dudh daliya program held in Tonk for Good wishes for rain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dudh daliya program intonk, doodh daliya program in tonk, bisalpur dam, drinking water and irrigation problems, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved