टोंक। वित्त विभाग की ओर से ग्रेड पे 2800 तक के कर्मचारियों के पे बेंड में मिले परिलाभों को वापस लेने के लिए की जा रही कवायद से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकाली और जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ टोंक के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता एवं जिला महामन्त्री राजेन्द्र च्यवनगौड़ की अगुवाई में मंत्रालयिक कर्मचारी सरकारी डाक बंगला टोंक में एकत्रत हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए पटेल सर्किल होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मुख्यमन्त्री के नाम दिए ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा ग्रेड पे 2800 तक के मंत्रालयिक कर्मचारियों के पे बेंड में मिले हुए परिलाभों को वापस लेने की कोशिश का विरोध जताया है। उनका कहना है कि एक तरफ तो अल्पवेतन भोगी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की टकटकी लगाए बैठा है, वहीं दूसरी तरफ वित्त विभाग कर्मचारी विरोधी निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope