|
टोंक। श्री व्यापार महासंघ देवली सोमवार को अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में देवली थाना अधिकारी दौलतराम गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बावड़ी बालाजी परिसर में व्यापारी सुरेंद्र गोयल के परिवार के साथ हुई लूट की घटना हुई। इससे व्यापारियों एवं आमजन में डर है। लिहाजा आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौपने में राजेंद्र शर्मा, बद्रीलाल चौधरी, दिनेश जैन, प्रहलाद साहू, दुर्गालाल जांगिड़, अनिल अग्रवाल, ज्ञान जैन, नेमीचंद साहू, नवीन गोयल, सोनू गोयल, अंकित नाटाणी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रविवार रात यह वारदात बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर स्थित स्टेशनरी के व्यापारी सुरेंद्र गोयल के घर पर उनके परिवार के साथ हुई। जहां बालाजी मंदिर में आरती के वक्त नकाबपोश तीन बदमाश उनके घर में घुसे। यहां मौजूद व्यापारी की पत्नी अर्पिता उनके पुत्र समेत तीन जनों को बंधक बनाया था और जाते वक्त सोने के आभूषण लूट कर ले गए थे। व्यापारियों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope