टोंक (ब्यूरो)। श्रीकरणपुर विधानसभा उप चुनाव में रुपिंदर सिंह कुन्नर के विजयी होने पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा के नेतृत्व में आज घंटाघर चौराहे पर कांग्रेस जनों ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, हंसराज फागण, दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिद, धर्मेंद्र सालोदिया, अशोक महावर, जर्रार खान, इम्तियाज खान, निसार अहमद पार्षद, एहसान बाबा, देहात ब्लॉक अध्यक्ष के कैलाशी मीना, हनुमान यादव, तुर्राव, युसूफ यूनिवर्सल, अख्तर सुलेमान, वसीम अकरम, पार्षद राहुल सैनी, बरकत हसीन, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, ओसाफ खान, आमिर फारूक, नजर हसन, मुजीब पार्षद, फरीद टोपी वाले, राजेश किरेड, हंसराज गाता, मूलचंद बेरवा, एडवोकेट सलमान खान, इरशाद खान सेवादल, राम अवतार मंडल अध्यक्ष, अकबर गुलजार, शौकत हुसैन समेत कई लोग मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope