टोंक। कांग्रेस सेवादल ब्लाक पीपलू के मुख्य संगठक मोहम्मद अहसान नददाफी ने सोमवार को अपनी कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें सुरेश जांगिड, रामलाल कालबेलिया, बच्चन प्रकाश जैन, सूरज जांगिड, सौदा चौधरी, खुशीराम गुर्जर, रामपाल गुर्जर, जीतराम यादव, भगवान यादव, सूरज यादव, रामबख्श मीणा को संगठक तथा अजरूददीनशाह, रफीउल्ला खॉन, राजेश कुमार सैनी, फारूक शाह, मोहम्मद इशाक, भैंरू गुर्जर, अली मोहम्मद, मुन्ना खां, अनवर खां, हरपाल गुर्जर, महेन्द्र तंवर को संगठन मंत्री बनाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope