टोंक । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निवाई से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। यहां आयोजित जनसभा को सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आपने विधानसभा चुनावों में बढ़ चढ़ कर बहुमत दिया इसके लिए आपको शुभकामनाएं ,पास की विधानसभा से मुझको विधायक बनाया ,आने वाले चुनावों में हमको निर्णय करना है । उन्होंने कहा कि देश भर में चुनौती हैं नकारात्मक सोच वाले लोग दिल्ली में सत्ता में बैठे हैं उनको हटाने का बीड़ा आपने और हमने उठाया है । उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जुमले देती आ रही हैं हर मुद्दे पर खाली भाषण और जुमले देती आ रही हैं , मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं जब विधानसभा के चुनाव में आपकी टोंक आने की हिम्मत नही पड़ी ,क्योकि आपको टोंक के नतीजे का पता था , पीएम मोदी ने टोंक में कोई घोषणा नही की खाली कांग्रेस औऱ गांधी परिवार को कोसते रहे बस ।
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के विहिप ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope