• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ऊंट रैली, सरकार के खिलाफ नारे बाजी की

Congress activists chanted betting against extracted Camel Rally, Governmen - Tonk News in Hindi

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी भारत बन्द आन्दोलन के तहत सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए। महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही बढोतरी के खिलाफ ऊंट गाडी में मोटरसाईकिल रख करके घण्टाघर तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र की भाजपा शासित सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहें थे। पैदल मार्च रैली घण्टाघर पहुॅंची जहां पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मन्त्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि पिछले चार सालों में केन्द्र सरकार को पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क से 11 लाख करोड रूपयो की आमदनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादो की कीमतो में वृद्वितथा डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमतो में आयी गिरावट में रोक लगाने में केन्द्र सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं। मीणा ने मांग की हैं कि महंगाई सहित पेट्रोलियम उत्पादो की कीमतो में बढोतरी रोकी जावें जिसके लिए पेट्रेाल एवं डीजल को वस्तु एवं सेवा के दायरे में लाया जावें। कांग्रेस के टोंक जिला प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बढती महंगाई को लेकर केन्द्र की सरकार को आड़े हाथों लिया वही हाल ही में मुख्यमन्त्री वसुन्धराजे द्वारा राजस्थान में डीजल व पेट्रोल पर चार प्रतिशत वैट कम किये जाने को ऊंट के मुंह में जीरा समान बताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि महंगाई के कारण आमजन को घर खर्च चलाना महंगा पड रहा हैं। पैदल मार्च के दौरान काफला में मोइनुददीन निजाम सहित कांग्रेसजनों की साईकिल विक्रेता से दुकान बन्द कराने को लेकर कहासुनी हो गई तो कांग्रेस के जिला प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने हाथ जोड करके मामले को सुलझाया। वहीं कायमखनियों की गली के पास एक दुकान को जबरदस्ती बन्द कराने की कोशिश की तो कोतवाल बीएल मीणा ने जोर जबरदस्ती से रोका तो मोइनुददीन निजाम एवं कोतवाल के बीच तनातनी हो गई । मामला बिगडता देख मोइनुददीन निजाम ने कि पुलिस भी भाजपा का साथ दे रही हैं कहते हुए वहां से आगे बढ गए। कांग्रेस के पैदल मार्च के दौरान अभाव अभियोग कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सऊद सईदी, मणिकान्त गर्ग, दिनेश चौरासिया, शैलेन्द्र शर्मा,कांग्रेस देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, हंसराज गाता, नईमुददीन अपोलो, युसुफ यूनिर्वसल, युसुफ इंजीनियर, धर्मेन्द्र सालोदिया, सुनिल बंसल, नवीन त्रिपाठी, राजीव बंसल आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress activists chanted betting against extracted Camel Rally, Governmen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, tonk, congress activists, camel rally, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved