• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोंक के संबल शिविरों में मिली आमजन को राहत, वर्षों पुराने विवादों का भी हुआ समाधान

Common people got relief in Sambal camps of Tonk, years old disputes were also resolved - Tonk News in Hindi

टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों के विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण हो रहा है। शिविर में आने वाले लोगों को राजस्व, पेयजल, स्वास्थ्य एवं पेंशन समेत विभिन्न अटके हुए कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित किया जा रहा है। जिससे वंचित और गरीब वर्ग को राहत मिल रही है। इन शिविरों में आपसी सहमति और समझाइश से बरसों से चल रहे विवादों का समाधान भी मौके पर ही हो रहा है। शिविर में योजनाओं से लाभान्वित हुए लोग भी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, जिला एवं उपखंड प्रशासन तथा शिविर प्रभारियों का आभार व्यक्त कर रहे है। नायब तहसीलदार मोहम्मद अनीस ने कजोड़मल की समस्या को हमेशा के लिए किया समाप्त तहसील टोंक की ग्राम पंचायत पालड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में ग्राम लहन निवासी कजोड़मल पुत्र लादू ब्राहृमण को राहत दी गई। कजोड़मल की सह खातेदारी भूमि का बंटवारा सह खातेदारों ने कर रखा था। लेकिन राजस्व रिकार्ड में बंटवारे का अमलदरामद नहीं हो रखा था। ग्राम पंचायत में शिविर की पूर्व सूचना पाकर परिवादी राजस्व रिकार्ड में खेत के बंटवारे को दर्ज कराने पहुंचे। शिविर में मौजूद नायब तहसीलदार मोहम्मद अनीस ने मौके पर ही, नवीन जमाबंदी जारी की। शिविर में सुगमता से काम हो जाने पर लाभार्थी कजोड़मल ने राज्य सरकार का आभार जताया।
मनभर देवी को दिया पोषण किट
ग्राम पंचायत पालड़ा के ग्राम मोहम्मद नगर निवासी मनभर देवी पत्नी प्रकाश गुर्जर कई दिनों से अत्यधिक खांसी की समस्या से पीड़ित थी। पंचायत में लगाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ें में उन्होंने चिकित्सकों को दिखाया। चिकित्सकों से उसे पता चला कि टीबी रोग है। वह अत्यधिक चिंतित हो गई। चिकित्सकों ने उसे भरोसा दिलाया कि यह रोग नियमित दवा लेने एवं खानपान का ध्यान रखने से ठीक हो जाता है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। शिविर में मनभर देवी को निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट दिया गया। इसके लिए लाभार्थी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
गणेश गुर्जर को मिला आवासीय पट्टा
पीपलू तहसील की ग्राम पंचायत गहलोद में आयोजित शिविर में गणेश गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर ने अपने घर का पट्टा बनाने का आवेदन किया। उसने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा शिविर प्रभारी ने गणेश को हाथों-हाथ मकान का पट्टा दिया। इससे खुश होकर गणेश ने सरकार के इस अभियान की सराहना की। लाभार्थी ने बताया कि वे इस पट्टे से लोन लेकर भेड़-बकरिया लाएगा जिससे उसके परिवार की आर्थिक आय में वृद्धि होगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे
टोंक। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार, 4 जुलाई को टोंक तहसील की ग्राम पंचायत छान एवं अलियारी में, तहसील पीपलू की ग्राम पंचायत झिराना एवं निम्हेड़ा मंे, तहसील निवाई की ग्राम पंचायत गुंसी एवं मूंडिया में, तहसील मालपुरा की ग्राम पंचायत सोडा, धोली एवं सोडा लावा, तहसील देवली की ग्राम पंचायत रतनपुरा एवं राजमहल, दूनी की ग्राम पंचायत चंदवाड़, नगरफोर्ट की बोसरिया, अलीगढ़ की पायगा, उनियारा की खातोली एवं टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत उनियाराखुर्द एवं मांदोलाई में शिविर आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Common people got relief in Sambal camps of Tonk, years old disputes were also resolved
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, chief minister bhajanlal sharma, pandit deen dayal upadhyay antyodaya sambal camps, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved