• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सहकार सदस्यता अभियान अन्तर्गत शिविर का आयोजन, सहकारिता के माध्यम से राजस्थान का हर गांव और जन-जन सशक्त हो रहा-जलदाय मंत्री...टोंक की अन्य खबरें यहां पढ़िए

Camp organized under Co-operative Membership Campaign, every village and every citizen of Rajasthan is getting empowered through co-operation - Water Supply Minister... Read other Tonk news here - Tonk News in Hindi

टोंक। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ‘‘सहकार सदस्यता अभियान’’ का आयोजन 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले भर में किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों, युवाओं और महिलाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़कर उनको आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। इसी के तहत सोमवार को उपखण्ड मालपुरा की सिन्धोलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में ‘‘सहकार सदस्यता अभियान’’ का जिला स्तरीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शिरकत की। चौधरी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस अभियान में ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों, युवाओं एंव महिलाओं को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है। साथ ही नई समितियों के गठन और सहकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जलदाय मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से राजस्थान का हर गांव और जन-जन सशक्त हो रहा है। हमारी सरकार सहकारिता से जुड़ने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इससे जोड़ने का प्रयास कर रही है। अभियान के तहत डेयरी क्षेत्र में अधिकाधिक नए सदस्य बनाये जायेंगे। सहकारिता के क्षेत्र में पारदर्शिता के लिए प्रदेश के हजारों पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये हर साल दिए जाते है। राज्य सरकार भी किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अतिरिक्त 3 हजार रुपये प्रतिवर्ष सम्मान राशि दे रही है। केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सी.एल. बुनकर ने बताया कि इस कैम्प में सिन्धोलिया समिति में 183 किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण व 15 गोपालको को गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत कुल राशि 42 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कम प्रगति वाले कार्यो में तेजी लाएं -जिला कलेक्टर टोंक। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों की फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले एवं आमजन के कामों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलक्टेªट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य स्वीकृत हो चुके है, उन्हें तत्काल धरातल पर लाएं। जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय योजनाओं में चल रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रुप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त 30 दिन से लम्बित परिवेदनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में सक्रियता से परिवादी को पूर्ण रुप से संतुष्ट करने का प्रयास करें, ताकि प्रकरणों के संतुष्टि स्तर में प्रगति लाई जा सकें। उन्होंने ई-फाईलों को कम से कम समय में निस्तारित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान की प्रगति की समीक्षाओ करते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों को उद्यमियों से निरंतर सम्पर्क में रहने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना मंे प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ परशुराम धानका, एडीएम रामरतन सौंकरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक छोटू लाल बैरवा, सीएमएचओ शैलेन्द्र सिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। बच्चों में खांसी की दवा का समझदारी से उपयोग करें : सीएमएचओ टोंक। सीएमएचओ डॉ शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि खांसी की दवा उपयोग हेतु भारत सरकार की गाइड लाईन जारी की है। इसके अनुसार खांसी होने पर बच्चों को पर्याप्त पानी और आराम दें। बच्चों में खांसी की दवा का समझदारी से उपयोग करें, दवा का उपयोग अधिकृत चिकित्सक की सलाह अनुसार ही करें। ज्यादातर बच्चों की खांसी अपने आप 7-10 दिनों में ठीक हो जाती है। खांसी की सिरप से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। 1 वर्ष से बड़े बच्चों को ही शहद दें। अधिकृत चिकित्सक की सलाह अनुसार नेबुलाइजेशन और सलाइन नेजल ड्रॉप्स का उपयोग करें। धुआँ, धूल, परफ्यूम आदि से दूरी रखें। हर रविवार 30 मिनट मलेरिया डेंगू पर वार, जन सहभागिता से करेंगे मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया पर वार मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मलेरिया, डेंगू बिमारियों की रोकथाम हेतु जिले भर में चिकित्साकर्मीयों द्वारा एंटीलार्वा गतिविधि, फॉगिंग, स्प्रे आदि गतिविधियां की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशानुसार मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जहाँ पानी ठहरेगा, वहाँ मलेरिया व डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनपेंगे। मच्छर पनपने के कई स्थान है जैसे हैण्ड पंप के आसपास पानी में, बिखरे पड़े टायर व एकत्रित पानी में, पशु और पक्षियों के पानी के बर्तनों में। डॉ. चौधरी ने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए कई सरल उपाय है, जिनसे मच्छरों का पनपना पूरी तरह नष्ट हो सकता है। कुछ आसान उपाय, जैसे अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी भर दें। हैण्ड पम्प के आस-पास पानी जमा न होने दें। उसके आस पास पक्का फर्श व नाली बनवाएं। टायरों को बिखरे पड़े न रहने दें। बिखरे पड़े टायरों में पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं। सप्ताह में एक बार पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन, हौदी इत्यादी को सुखाकर ही पानी भरें। पानी के सभी बर्तन, टंकी इत्यादी को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान आदि को सुखाकर ही उनमें पानी भरें। सभी को कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। यह मच्छरदानी साधारण मच्छरदानियों की अपेक्षा कहीं ज्यादा सुरक्षा देती है। ठहरे हुए पानी जैसे तालाबों, कुओं व अन्य जलाशयों में गम्बुजिया मछली डालें। विशेष सावधानी डॉ. चौधरी ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक से सम्पर्क करें। किसी भी दवा का उपयोग अधिकृत चिकित्सक की सलाह अनुसार ही करें। घर में पड़ी पुरानी दवा का उपयोग अधिकृत चिकित्सक की सलाह पश्चात् ही करें। दवा उपयोग संबंधित किसी भी समस्या / सूचना /जानकारी हेतु जिला मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कन्ट्रोल रूम. नं. 01432-244099 पर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Camp organized under Co-operative Membership Campaign, every village and every citizen of Rajasthan is getting empowered through co-operation - Water Supply Minister... Read other Tonk news here
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: camp, organized, co-operative, membership, campaign, every village, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved