• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अरुणाचल के कैबिनेट मंत्री गेब्रियल डी वांगसु दो दिवसीय अविकानगर संस्थान के दौरे पर रहे

Arunachal Pradesh Cabinet Minister Gabriel D Wangsu on two-day visit to Avikanagar Institute - Tonk News in Hindi

मालपुरा। भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे अरुणाचल प्रदेश के क़ृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं खाद्य ओर उपभोक्ता कैबिनेट मंत्री सम्मानीय गेब्रियल डी वांगशु अपने विभाग की टीम के साथ 14 अक्टूबर को शाम दो दिवसीय डोरे पे आए। उन्होंने यहां आयोजित संस्थान की उन्नत तकनिकीयों एवं गतिविधियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दूसरे दिन बुधवार को मंत्री द्वारा अविकानगर के खरगोश, दुम्बा, सिरोही बकरी, अविकालीन एवं अविशान सेक्टरो, ओर ऊन प्लांट एवं फीड टेक्नोलॉजी यूनिट पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोपहर 12 से 1 बजे अरुणाचल के केबिनेट मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की वातावरण परिस्थिति, पशुधन संपदा एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अविकानगर संस्थान से अविशान, अविकालीन एवं खरगोशपालन को अरुणाचल प्रदेश मे स्थापित किए जाने पर निदेशक डॉ अरुण कुमार एवं वैज्ञानिको टीम से विस्तार से संवाद किया । मंत्री ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से संस्थान कि सेवाओ को अरुणाचल प्रदेश के किसान तक ले जाने की इच्छा व्यक्त की ।
अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने अपने प्रेजेंटेशन मे संस्थान की तकनिकीयों एवं भेड़, बकरी व खरगोश पालन के कार्यक्रम से मंत्री व उनकी टीम को अवगत कराया । तथा भविष्य मे दोनों की ओर से अरुणाचल प्रदेश के लोगो के लिए मिलकर काम करने के लिए अपनी ओर से सहयोग के लिए आश्वासन दिया ।
मंत्री एवं उनकी टीम को भविष्य मे संस्थान के साथ मिलकर अपने राज्य के किसानो, वेटरनरी प्रोफेशनल को प्रशिक्षण एवं सभी तरह के सहयोग के लिए अपनी ओर से आश्वासन दिया ।मंत्री के साथ आई टीम ने विभिन्न विषय के अधिकारीयों से विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य के कार्य योजनाओ को लेकर संवाद किया।दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ रणजीत गोदारा नोडल अधिकारी नार्थ ईस्ट रीजन एवं डॉ अरविन्द सोनी को-नोडल अधिकारी द्वारा आयोजित निदेशक के मार्गदर्शन मे करवाया गया ।
मंत्री एवं उनकी टीम का निदेशक अविकानगर एवं विभाग अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । साथ मे अरुणाचल प्रदेश के टीम द्वारा भी निदेशक का उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। उपरोक्त दो दिवसीय प्रदर्शनी, भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम में अविकानगर के विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यवीर सिंह डागी एवं समस्त अविकानगर वैज्ञानिको द्वारा सहयोग था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arunachal Pradesh Cabinet Minister Gabriel D Wangsu on two-day visit to Avikanagar Institute
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arunachal pradesh, cabinet minister, gabriel d wangsu, avikanagar institute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved