टोंक। एसीबी ने टोंक जिले के पीपलू थाने में बजरी के ट्रकों की मासिक बंधी के खेल का फंडा फोड कर दिया है। एसीबी ने गुरुवार रात को पीपलू थाने में बजरी के ट्रकों को पास करने की मासिक बंधी की राशि छह हजार रुपए लेते पुलिस कांस्टेबल कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी विजेंद्र् सिंह मौके से फरार हो गया। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल की जेब से एक लाख 40 हजार पांच सौ रुपए की राशि बरामद भी की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र में एसीबी के एसपी मृदुल कछावा के निर्देश पर एएसपी विजय सिंह ने बजरी के ट्रक को पास करने की एवज में रिश्वत मासिक बंधी लेते पुलिस कांस्टेबल कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी कार्रवाई के दौरान मौके से थानाधिकारी फरार हो गया। यह माना जा रहा है कि बजरी के ट्रकों को पास करने के लिए मासिक बंधी का बड़ा खेल चल रहा है। यह मासिक बंधी की राशि का पैसा नीचे से ऊपर तक जाता है। एसीबी की टीम इस बजरी के खेल के मामले की जांच में जुटी हुई है।
उत्तरकाशी टनल हादसा: चमत्कार की घड़ी नजदीक, 57 मीटर पर मिला ब्रेक थ्रू, जल्द बाहर आने वाले हैं मजदूर
मुंबई में महिला अग्निवीर ट्रेनी ने की आत्महत्या; नौसेना ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान में छाया घना कोहरा, कुछ हिस्सों में बारिश
Daily Horoscope