टोंक। नर्सेज एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्यामसिंह एवं जयपुर जिलाध्यक्ष बलदेवसिंह चौधरी को एपीओ किए जाने से नाराज नर्सेजकर्मियों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को एपीओ करने के आदेश निरस्त करने एवं सात सूत्रीय मांग पत्र मंजूर किए जाने की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन टोंक के जिला महामंत्री अब्दुल हमीद के नेतृत्व में सोमवार को नर्सिंगकर्मी अपनी मांगों के सर्मथन में नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन के निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्यामसिंह एवं जयपुर जिलाध्यक्ष बलदेवसिंह चौधरी को एपीओ किए जाने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि गत 27 मई को एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकरिणी सहित जिलाध्यक्षों ने सर्वसम्मति से एपीओ आदेश को निरस्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बावजूद अभी तक दोनों पदाधिकारियों के एपीओ आदेश निरस्त नही किए गए हैं। इससे नर्सेजकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन टोंक ने विभागीय मंत्री से अपनी सात सूत्रीय मांग पत्र को स्वीकार किए जाने की भी मांग की है, ताकि नर्सेजकर्मियों को राहत मिल सकें। विरोध प्रदर्शन में लालचन्द साहू, राजेश शर्मा, रामस्वरूप सैनी, इमरान नकवी, विकास शर्मा, बाबूलाल, रामगोपाल मीणा सहित अन्य नर्सेजकर्मी उपस्थित थे।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope