• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अखिल भारतीय कैलीग्राफी आर्ट फेस्टिवल, वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन, कैलीग्राफी कलाकारों का किया सम्मान

All India Calligraphy Art Festival, Workshop, and Exhibition Inaugurated Calligraphy Artists Honored - Tonk News in Hindi

टोंक। मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में 7 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले पांच दिवसीय अखिल भारतीय कैलीग्राफी आर्ट फेस्टिवल, वर्कशॉप एवं प्रर्दशनी के उद्घाटन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक टोंक राजेश कुमार मीना रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनी एवं डिस्पले हॉल के अवलोकन के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि संस्थान में पुरातत्व एवं कला के नमूने देखकर उन्हें अपने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दिन याद आये, जिसमें इतिहास एवं कला की पाठ्यपुस्तकों में प्राचीन भारत की विभिन्न कलाओं का उल्लेख था। निदेशक प्रियंका राठौड़ ने कैलीग्राफी आर्ट फेस्टिवल, वर्कशॉप एवं प्रर्दशनी के बारे में एवं संस्थान की प्रगति के बारे में विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता राठौड़, वित्तीय सलाहकार, जयपुर ने की। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैलीग्राफिस्ट कर्नाटक से आए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख़्तार अहमद ने बताया कि कैलीग्राफी की कला व्यक्ति को अनुशासन में रहना सिखाती है एवं इसमें वह सभी तत्व मौजूद हैं जो एक सफल जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं।
इसी प्रकार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने संस्थान के विकास के लिए राजस्थान सरकार द्वारा हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अखिल भारतीय फेस्टिवल में दिल्ली से आये कैलीग्राफि स्ट अब्दुर्रहमान, मुहम्मद जुबैर, हैदर अनस, मुश्ताक अहमद एवं इसके अतिरिक्त अजीमुद्दीन, हैदराबाद, हरिशंकर बालोठिया, जयपुर एवं स्थानीय कैलीग्राफि़ स्ट वर्कशॉप में पांच दिन तक अपनी कला के नमूने प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जिया टोंकी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सैय्यद बदर अहमद ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं राज्य सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत, अंजली गुप्ता, एपीआरआई के पूर्व निदेशक सैयद सादिक अली, महबूब उस्मानी, रियाज राना, मौलाना जमीलअहमद, मुमताज उस्मानी, सैयद माकूल नदीम, मनिंद्र लोदी, मोईन हिना, विनोद शर्मा जाहिद टोंकी, एम असलम, महावीर बैरवा, मुरलीधर अरोड़ा, हुसैन कायमखानी सहित कई संस्थान के कार्मिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All India Calligraphy Art Festival, Workshop, and Exhibition Inaugurated Calligraphy Artists Honored
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: calligraphy, art festival, workshop, exhibition, inaugurated, \r\ncalligraphy, artists, honored, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved