|
टोंक। जिले के निवाई शहर में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित प्रवेश समिति के माध्यम से नियमानुसार प्रवेश दिए जाएंगे। विज्ञान संकाय में गणित और जीव विज्ञान विषय के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिक्त सीटों पर पात्र विद्यार्थियों से 23 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन पत्र विद्यालय समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक कार्यालय प्रभारी निकलेश सेन से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराने होंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक तथा संबंधित विषय में 60% अंक अनिवार्य हैं। अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 60% अंक तथा संबंधित विषय में 65% अंक जरूरी हैं।
चयनित विद्यार्थियों की सूची 26 जून को जारी की जाएगी। 30 जून तक चयनित विद्यार्थियों से सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 11 का नियमित अध्ययन 1 जुलाई से शुरू होगा। सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी।
प्रवेश नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के बाद शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope