• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सक्रिय रोकथाम डेंगू बुखार से निपटने की कुंजी : डॉ. अभिमन्यू डासवानी

Active prevention is the key to deal with dengue fever: Dr. Abhimanyu Daswani - Tonk News in Hindi

-यूनानी मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड मॉस्किटो दिवस के उपलक्ष में डेंगू फीवर पर सेमिनार का आयोजन टोंक। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी यूसुफपुरा चराई टोंक में बुधवार को वल्र्ड मॉस्किटो दिवस के उपलक्ष्य में प्रीवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर थ्रू युनानी मेडिसिन के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अभिमन्यू डासवानी डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ टोंक रहे। सेमिनार में डॉ. सरफराज अहमद एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑ$फ मोआलेजात ने व्याख्यान दिया। आयोजित सेमिनार का उद्देश्य डेंगू बुखार की गंभीरता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से तेजी से बढ़ रहे अप्रत्याशित प्रकोपों के संदर्भ में सक्रिय रोग रोकथाम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना था। इस सेमिनार में डेंगू से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं एवं इसकी रोकथाम पर चर्चा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लगभग 100 से ज्यादा देशों में हर साल 50 से 100 मिलियन लोगों को डेंगू होता है. ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि दुनिया की आधी आबादी को डेंगू होने का खतरा है। मुख्य अतिथि डॉ. अभिमन्यु डासवानी ने डेंगू फीवर के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि सक्रिय रोकथाम से ही हम इसको कन्ट्रोल कर सकते हैं। दुनिया भर में डेंगू के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सीडीसी के अनुसार, 2024 में डेंगू के वैश्विक मामले इस कैलेंडर वर्ष में अब तक के सबसे ज़्यादा रहे हैं। डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है और हर साल अनुमानित 40 करोड़ लोगों को संक्रमित करती है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलगुरु प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने अपने मैसेज में कहा डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के साथ, यह बीमारी समाज और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है, जिससे न केवल बच्चे और युवा, बल्कि स्वस्थ वयस्क और मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इसकी रोकथाम और समाधान की चर्चा के लिए सेमिनार करना एक अच्छी पहल है इस तरीके सेमिनार आगे और भी होते रहना चाहिए। कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने अपने मैसेज में कहां की। निवारक उपायों को व्यापक रूप से अपनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लोगों से आग्रह है कि वे मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने और नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने जैसे व्यावहारिक निवारक उपायों को अपनाकर संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए कदम उठाएँ। सेमिनार में डॉ. सरफाज अहमद ने व्याख्यान में डेंगू फीवर की रोकथाम एवं उसके यूनानी उपचार के बारे में व्यापकता से रोशनी डाली उन्होंने बताया कि डेंगू एक संक्रामक बीमारी है। इसका कारण डेंगू वायरस है। ये एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू के लक्षण में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, उल्टी और थकान है. डेंगू का बुखार लगभग 2 से 7 दिनों तक रहता है। डॉ. सरफराज ने कहा कि एडीज मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपता है. ऐसे में जरूरी है कि हर समय पानी को ढककर रखें। घर पर या घर के आसपास पानी न जमा होने दें। डेंगू से बचाव के लिए स्किन को खुला न छोड़ें. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. पैरों को ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरों से दूर रहने के लिए रोगन कमेला व रोगन नीम (नीम का तेल) या मच्छर रोधी क्रीम का इस्तेमाल करें डॉक्टर इस दौरान हेल्दी ड्रिंक्स और आराम करने की सलाह देते हैं। डेंगू बुखार से निपटने के लिए खुद को हाइड्रेडेट रखना बहुत ही जरूरी है। पानी और नारियल पानी खूब पिएं। उन्होंने यूनानी में डेंगू फीवर की रोकथाम और इसके उपचार में प्रयोग होने वाली औषधीयों पर व्यापक चर्चा की यूनानी चिकित्सा में बहुत सी ऐसी औषधीयें है जो डेंगू फीवर के इलाज में लाभदायक और असर कारक है। प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान ने सेमिनार में उपस्थित होने के लिए मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में डॉ. अब्दुल मुजीब, डॉ. हिना जफर, डॉ. अनिसुर रहमान, डॉ. मरगूब अहमद, डॉ. आसिफ, डॉ. सएमा, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. सरफराज अहमद (टीएसटी) डॉ. जावेद, डॉ. दानिश, डॉ. मोआजजम, डॉ. कमर, डॉ. खतीब अहमद, डॉ. मुनाजिर, डॉ. शादमा इशरत, डॉ. राशिद अली खान, डॉ. आयशा, डॉ. सदफ, डॉ. युसरा इत्यादि स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Active prevention is the key to deal with dengue fever: Dr. Abhimanyu Daswani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, university college of unani, seminar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved