• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक जीप बरामद

Three notorious criminals including two history-sheeters arrested, one jeep recovered - Tonk News in Hindi

टोंक। पुलिस थाना सदर क्षैत्र में एवं जिले में दहशतगर्दी का पर्याय बनी एक सम्पूर्ण गैंग की कमर तोड़ते हुए दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं विगत दिनों रात्रि के दौरान चन्दलाई ग्राम में फायरिंग व आगजनी कर सनसनी फैलाने वाले दो विधि संघर्षरत बालकों को भी निरूद्व करते हुए एक बड़ी सफलता अर्जित की। थाना सदर टोंक के हिस्ट्रीशीटर एवं कुख्यात अपराधी तथा जिले के ‘‘टॉप-10‘‘ वाण्टेड की सूचि में अग्रणी आसमान उर्फ कालू माली के विरूद्व पूर्व से कुल 08 प्रकरण विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन हैं, साथ ही उक्त अभियुक्त विभिन्न थाना क्षैत्रों में करीब आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा है। इसी प्रकार बनेठा थाने का हिस्ट्रीशीटर आशाराम गुर्जर तथा उनियारा थाना ईलाके का निवासी धर्मा देवरी भी शातिर बदमाश होकर कई प्रकरणों में वांछित चल रहे थे । थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर एंव ईनामी अपराधी तथा जिले के मोस्ट वाण्टेड बदमाश आसमान उर्फ कालू माली तथा इसके सहयोगी अपराधीयों की गैंग द्वारा जिलें में विगत समय में एक के बाद एक कई वारदातें कर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। सदर थानाधिकारी ने बताया कि 18 मई को मोलाईपुरा के पास बनास नदी में आसमान उर्फ कालु माली, आशाराम वगैरह द्वारा परिवादी योगेश मीणा व उसके साथी पर जानलेवा हमला करते हुए मोटरसाईकिलों में तोडफ़ोड़ व आग लगाने का प्रयास किया। इसी तरह 6 जुलाई को आसमान उर्फ कालु माली द्वारा परिवादी शेरसिंह मीणा को सोलंगपुरा चौराहा पर सरेआम बीच रास्ते में रोककर मारपीट की । इसी प्रकार 7 जुलाई को आसमान उर्फ कालु माली व उसके साथीयों द्वारा सिविल लाईन टोंक में अपनी ब्लेक थार जीप से मोटरसाईकिल पर जा रहे मोलाईपुरा निवासी हरीराम मीणा के रजिंशवश टक्कर मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने आसमान उर्फ कालु माली पुत्र रख्खालाल सेनी (24) निवासी चिड़ी, की बाडी पंाच कुआ के पास वार्ड नम्बर 02 थाना सदर, धर्मराज उर्फ धर्मा देवरी पुत्र श्योजीलाल गुर्जर (25) निवासी देवरी थाना उनियारा, आशाराम पुत्र रमेश चन्द गुर्जर (25) निवासी बनेठा थाना को गिरफ्तार करने के साथ ही के अलावा दो बाल-अपचारी निरूद्व किये गये है। पुलिस ने आरोपियों से एक ब्लैक थार जीप बिना नम्बरी, दो अवैध पिस्टल बरामद की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three notorious criminals including two history-sheeters arrested, one jeep recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, history sheet, criminals, arrested, crime news in hindi, crime news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved