टोंक। टोंक के सरकारी डाक बंगले में पिछले डेढ़ महीने से बिन बुलाया मेहमान ने डेरा डाल रखा है। जिसको चाहकर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग नहीं निकाल पा रहा। उल्टे विभाग ने एक चेतावनी भी लिखकर कमरे के बाहर चस्पां कर दी कि उसने अंदर प्रवेश किया है सावधान रहें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आखिर यह मेहमान कौन है यह मेहमान है लम्बा कोबरा सांप ने। जो पिछले डेढ़ महीने से सरकारी डाक बंगले, टोंक के चौकीदार के कमरे में हैं, जिसकी विभाग के अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बावजूद निकलने की कोशिश नहीं की गई।
तमिलनाडु के अधिकारियों ने मंदिर के हाथी के लिए 50 लाख रुपए के स्नान पूल का निर्माण किया
केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म
क्लोनिंग के जरिये चीन ने बनाई सुपर काऊ, प्रति दिन देगी 140 लीटर दूध!
Daily Horoscope