बैठक में जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देशश्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रगति एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ राजीव गांधी युवा मित्रों को निर्देशित किया कि प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना से जोड़ा जाये और योजना का लाभ दिलवाया जाये। जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई परिवारों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ऐसे परिवारों का जल्द से जल्द योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया जाये ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इस कार्य में ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाये।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि योजना से लाभान्वितों की जानकारी अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाई जाये। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शिविरों के माध्यम से भी आमजन को चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूक करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना छिंपा, श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, श्रीमती रूचि गोयल, डॉ. करण आर्य, श्री रमेश मदान, श्री जितेन्द्र खुराना सहित अन्य मौजूद रहे।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
ममता ने लगाया मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप, 29-30 मार्च को देगी धरना
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope