श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर में कुख्यात अपराधियो एवं गैंगस्टरो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में बुधवार देर रात थाना कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी में लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गो को हथियारों सहित दबोच लिया।पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में बाईक से गिरे बदमाशो ने अपनी टांगे तुड़वा ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर परिस देशमुख ने बताया कि थानाधिकारी कोतवाली देवेन्द्र सिंह मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान तीन पूली के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवको को चैकिंग के लिये रुकवाना चाहा तो युवक यू टर्न कर वापिस भागने लगे। जिनको काबू करना चाहा तो मोटरसाईकिल स्लिप होने से दोनो युवक नीचे गिर गये। नीचे गिरने से युवकों के पैर में चोट आई है।
एसपी देशमुख ने बताया कि युवक अनुज बिश्नोई पुत्र ओमप्रकाश थापन उम्र 22 साल ओर सीयाराम बिश्नोई पुत्र मुकेश कुमार थापन उम्र 23 साल निवासी सुखचैन थाना बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब को काबू कर अनुज के पास से एक पिस्तौल 12 बोर लोडेड एक कारतूस एवं अतिरिक्त एक जिन्दा कारतूस व सियाराम के पास स्व दो कारतूस जिन्दा 12 बोर जब्त किये गये।
दोनो बदमाशो के कब्जे से काले रंग की बिना नम्बरी मोटरसाईकिल जिसके चैसिस एवं इन्जिन नम्बर मिटाये हुऐ है, बरामद की गई। मामले में पुलिस थाना कोतवाली में अभियोग सं. 127/23 जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
उक्त दोनो आरोपी लॉरेन्स गैंग के सक्रिय सदस्य है एवं लॉरेन्स के भाई अनमोल उर्फ भानू के निर्देशानुसार प्रतिष्ठित व्यापारियो को रंगदारी देने के लिये हथियार के बल पर धमकाने का कार्य करते है। पूर्व मे भी शहर में व्यापारियो के धमकी देने एवं रैकी करने के लिये आ चुके है। गत रात्रि किसी व्यक्ति को रंगदारी के दबाब बनाने के लिये फायरिंग करने के लिये शहर में आये। जिनसे पूर्व में कारित की गयी वारदातो एवं बरामद हथियार एवं मोटरसाईकिल के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope