श्रीगंगानगर। शहर की यातायात समस्याओं सहित विभिन्न मामलों पर तीन माह बाद हुई यातायात बैठक श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बार फिर बगैर परिणाम के संपन्न हो गई। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात से जुड़े अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, मगर तीन माह पूर्व हुई बैठक की तरह निर्णय किसी में नहीं हुआ।
श्रीगंगानगर शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए तीन माह पूर्व जनवरी में हुई यातायात बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, मगर तीन माह बाद भी तमाम बिंदुओ पर कार्य नहीं होने से जिला कलेक्टर नाराज नजर आए। वहीं शहर में ट्रैफिक लाइटें, लोक परिवहन बसों की मनमानी से रोडवेज को होने वाले नुकसान सहित दूसरे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उधर तीन माह बाद भी यातायात व्यवस्था सही करने के लिए कमेटी का गठन नहीं होने पर जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर बंगले झांकते नजर आए और कमेटी का गठन नहीं होने के पीछे पांच दिन पहले एडीएम का तबादला होने को कारण बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope