• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. भीमराव अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज में मनाया जाएगा इस बार गणतंत्र दिवस

This time Republic Day will be celebrated in Dr. Bhimrao Ambedkar Government College. - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस का प्रस्तावित मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन होगा, वहीं पर स्वतंत्रता सेनानियों एंव वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम एवं 26 जनवरी के मुख्य समारोह में शहर के सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। समस्त कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात सभी कार्मिक मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे। समारोह स्थल पर साफ-सफाई के अलावा पेयजल, आवागमन इत्यादि व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। पारितोषिक वितरण के संबंध में दो कमेटियां बनाई जाएंगी।
खिलाड़ियों के चयन और अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाओं के सम्मान हेतु चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा। 18 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। कमेटियों द्वारा उन खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किए हों। परेड, पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों के आने व जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी। मुख्य समारोह में राष्ट्रीय गान राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया जाएगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन अरविंद कुमार जाखड़, एडीएम सर्तकता हरीसिंह मीणा, शुगर मिल के महाप्रबंधक भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, न्यास सचिव कैलाश चंद शर्मा, एसडीएम संजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-This time Republic Day will be celebrated in Dr. Bhimrao Ambedkar Government College.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shri ganga nagar, republic day, main function, dr bhimrao ambedkar government college, enthusiasm, flag hoisting, chief guest, 905 am, preparations, meeting, district collector, anshdeep, collectorate meeting room, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved