• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गंगानगर क्षेत्र में सड़क विकास में कोई कमी नहीं रखी : विधायक गौड

There was no shortage in road development in Ganganagar area: MLA Goud - Sri Ganganagar News in Hindi

- गौड ने 22.54 लाख की लागत की दो सडको का किया शिलान्यास

श्रीगंगानगर।
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड ने रामदेव कॉलोनी में 22 लाख 54 हजार रूपये की राशि की दो सडकों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गौड़ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। रामदेव कॉलोनी में गली नम्बर 7 में 11 लाख 27 हजार रूपये की लागत से तथा गली नम्बर 9 में 11 लाख 27 हजार की राशि से सडकों का निर्माण किया जाएगा। उन्होने कहा कि गंगानगर विधानभा क्षेत्र में 200 करोड़ रूपये की अधिक राशि से सड़को का जाल बिछाया गया है। वर्तमान में कई सडके पूर्ण हो चुकी है तथा कई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है।

गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आमजन को आवागमन की सुविधा देने के साथ-साथ चिकित्सा, शिक्षा, सड़कए बिजली, पानी जैसी सुविधाओं का भी विस्तार निरन्तर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए विधायक गौड़ ने कहा कि इस योजना से प्रदेश भर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं तथा जिले के नागरिकों को भी भरपूर लाभ मिला है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज के पश्चात गंगानगर वासियों को सुविधाएं देने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

गौड ने कहा कि वर्तमान बजट में आमजन का ख्याल रखा गया है। आमजन को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 500 रूपयें में गैस सिलेण्डर के अलावा किसानों को भी बिजली में छूट दी गई है। गंगानगर शहर में सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पीटल का निर्माण होने से चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुविधाएं मिलेगी।

इस अवसर पर सरपंच सुरेश कुमार, हेमराज चौधरी, मोनू भाटी, चेनाराम सारस्वत, सभाष मायल, हंसराज तथा राधे सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There was no shortage in road development in Ganganagar area: MLA Goud
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ganganagar, mla, rajkumar goud, foundation stone of roads, ramdev colony, ganganagar assembly constituency, chief minister chiranjeevi health insurance scheme, chief minister, ashok gehlot\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved