|
श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर और सर्वसमाज की ओर से जाट क्लब के नेतृत्व में मण्डी में सोमवार को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर रायसिंहनगर में जाट समुदाय के युवाओं व गणमान्य ने शोक स्वरूप विशाल रैली निकाली। यह रैली ट्रक यूनियन पुलिया बाइपास से दोपहर में शुरू हुई, जो मुख्य मार्गों से होती हुई जाट धर्मशाला पहुंची।
इस अवसर पर रायसिंहनगर पंचायत समिति के प्रधान वीरेंद्र गोदारा ने कहा कि महाराजा सूरजमल और चौधरी चरण सिंह केवल जाट समाज के महानायक ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के हितेषी और आदर्श थे। समस्त युवा पीढ़ी को सुरजमल के आदर्शों पर चलने के लिए कहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर जाट युवा क्लब के अजयंत गोदारा, करण गोदारा, रजत गोदारा, अजय सहारण, विक्रम भांभू, हिमालया कस्वां, अरूण तरड़, सुधीर बलिहारा, पवन ज्याणी, अभिषेक चौधरी के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने इस रैली में पहुंचे।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope