• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए समन्वय बनाकर काम करें संबंधित विभाग : जिला कलक्टर

The concerned departments should work in coordination for the smooth functioning of the drinking water system: District Collector - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। जिले के अंतर्गत इंदिरा गांधी नहर परियोजना में वर्तमान में केवल पेयजल के लिये उपलब्ध जल एवं इंदिरा गांधी नहर एवं भाखडा नहर प्रणाली में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन और संधारण के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जल ससांधन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।


बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखडा में प्रस्तावित नहरबंदी से पूर्व सभी योजनाओं पर पेयजल भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए। पेयजल के लिए किसी को परेशानी नहीं हो, इसलिए जल ससांधन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेवें। डिग्गियों, पॉन्ड सहित अन्य में जल भंडारण किया जाए। जलापूर्ति को लेकर परेशानी न आये, इसको लेकर समय रहते मोटर, पम्प, टयूबवेल, डिग्गियों की समय रहते मरम्मत कर ली जाये। बिजली से संबंधित कोई समस्या है, तो उसको भी समय से दुरूस्त करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या न आये, इसके लिये भी समय से व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक कर और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से जल ससांधन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता मिलकर बैठक कर आगामी पेयजल व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर लेवें। जलापूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि अंतिम छोर के साथ.साथ आमजन को सुचारू पेयजल मिल सके।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार शर्मा एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखडा में प्रस्तावित नहरबंदी को लेकर चर्चा हुई। इसी के मद्देनजर विभाग ने पर्याप्त भंडारण की तैयारी की है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने सभी पेयजल परियोजनाओं पर भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। नहरबंदी के दौरान व्यवस्थाओं के लिये टैण्डर प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर जारी है। उन्होंने नहरबंदी के दौरान पॉण्डिंग व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंदिरा गांधी नहर कैनाल में पेयजल के लिये जल प्रवाहित किया जा रहा है। आगामी मार्च व अप्रैल में नहरबंदी लेना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर डीआईजी गौरव यादव, एडीएम रीना, जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, हरपाल सिंह, मोहन लाल अरोड़ा, प्रशान्त खैरवा, पराग स्वामी, गिरीराज, गौरव कम्बोज सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The concerned departments should work in coordination for the smooth functioning of the drinking water system: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pro sriganganagar, district collector, dr manju, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved