श्रीगंगानगर। साधुवाली कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में 22 से 31 मई तक हॉबी क्लब द्वारा 10 दिन के समर कैंप का आयोजन किया। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे नृत्य, गायन, कंप्यूटर कोडिंग, नाटक, सेल्फ डिफेंस, घुड़सवारी, योगा व खेल कूद संबंधित तथा कुछ नए कौशल जैसे इको क्लब, आर्टिफिकल इंटेलिजेंस आदि जैसे क्लबों का भी संचालन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया और नए कौशल सीखे। इसमें हॉबी क्लब के अंतर्गत कौशल के उन क्षेत्रों पर भी काम किया गया, जिनका नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रावधान किया गया है।
कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सफलतापूर्वक समापन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने द्वारा सीखी गई विभिन्न कला और कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसपीएस रावत थे। उन्होंने बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस आयोजन में डॉ. विजय लक्ष्मीरावत, प्रधानाचार्य राजा शर्मा, बच्चे और अतिथि मौजूद रहे।
ब्रिगेडियर रावत ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। आने वाले समय में हम स्कूल में और इस तरह की गतिविधियों का संचालन करेंगे, जिससे बच्चों का बहुमुखी और चहुमुखी विकास हो। बच्चों द्वारा हर क्लब की मंच पर प्रस्तुति दी गई। आगंतुकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। वक्ताओं ने बच्चों के सुनहरी भविष्य की कामना की और विद्यालय के लिए शुभेच्छा प्रेषित की।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope