जल भराव/बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीगंगानगर। नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा द्वारा अवगत करवाया गया है कि मानसून के मद्देनजर श्रीगंगानगर शहर में भारी बरसात होने की आशंका है। अतः आमजन से अपील की जाती है कि अगर किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा बेसमेंट में अथवा अण्डरग्राउण्ड कोचिंग क्लास/व्यापार का संचालन किया जा रहा है तो वे अपने सामान को सुरक्षित कर लेवें। कोचिंग क्लास/व्यापार का संचालन बेसमेंट में नहीं करे। नॉमर्स पूर्ण नहीं किये जाने की स्थिति में कोचिंग क्लास को सीज करने संबंधी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। वार्ड नंबर 21 कोडा चौक श्रीगंगानगर स्थित बेसमेंट में अवैध रूप से भारत लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा था, जिसे परिषद् द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि निचले इलाक़े और खड्डों के पास अतिक्रमण के रूप में रहने वाले लोग उक्त स्थान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जावे। जिनकी जर्जर बिल्डिंग है, वे बिल्डिंग के असुरक्षित हिस्से को स्वयं रिपेयर करवा लेवें या उसे गिरा देवे ताकि जान माल को हानि ना हो। उन्होंने बताया कि जल भराव की स्थिति में आमजन रेन बसेरे व नजदीकी धर्मशाला में शरण लेवें।
बिजली कड़कने की दशा में पक्की मज़बूत बिल्डिंग में शरण लेवे, पेड़ के नीचे शरण ना लेवे। जल भराव/बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये परिषद् द्वारा नियंत्रण कक्ष फायर बिग्रेड में स्थापित किया हुआ है, जिसका फोन नं. 0154-2470101 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुले रहेगा।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope