• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीगंगानगर देश की सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद व रायसिंह नगर श्रेष्ठ ग्रामपंचायत के तौर पर पुरस्कृत

Sriganganagar Awarded as the Best District Council and Raisingh Nagar Best Gram Panchayat of the country - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर श्रीगंगानगर जिला परिषद और रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत सांवतसर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सोमवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीगंगानगर जिला परिषद को देश की सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद के रूप में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भेंट किया। जिला परिषद की ओर से जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण और सीईओ जिला परिषद विश्राम मीणा ने पुरस्कार ग्रहण किया। वर्ष 2015-16 के लिए ये पुरस्कार जिला परिषद श्रीगंगानगर को मिला है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत श्रेणी में रायसिंहनगर तहसील की सावंतसर ग्राम पंचायत को भी दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया। ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी लाल ने पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तीन कैटेगिरी में कुल सात संस्थाओं को दिया जाता है। जिसमें देश की एक सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद, दो पंचायत समिति और चार ग्राम पंचायत शामिल है। जिला परिषद को पुरस्कार के रूप में 50 लाख और ग्राम पंचायत सांवतसर को पुरस्कार के रूप में 15 लाख रूपए दिए गए हैं। ये राशि बढाए जाने का प्रोपोजल भी चल रहा है। लिहाजा ये राशि ज्यादा भी हो सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजस्थान से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी, पंचायती राज विभाग के शासन सचिव आनंद कुमार सहित उत्तरप्रदेश के कई मंत्री भी शामिल थे।
पिछले वर्ष 2016 में श्रीगंगानगर जिला परिषद को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख का चैक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से दिया गया था। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर श्रीगंगानगर जिला परिषद को पहली बार सम्मानित किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए भारत सरकार से आई एक टीम ने दो दिन तक जिला परिषद में सर्वे किया था। इस दौरान टीम ने जिला परिषद के रिकॉर्ड संधारण, कार्य प्रणाली, कार्य निष्पादन, वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं सरकारी योजनाओं के प्रति आम लोगों की जागरुकता इत्यादि को लेकर जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को बैठक के जरिए जानकारी हासिल की थी।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 40 मापदंड निर्धारित किए थे। विस्तृत और गहन जांच के बाद सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला परिषद श्रीगंगानगर का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया। मीणा ने इसके लिए जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण, जिला कलेक्टर ज्ञानाराम और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायतीराज के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sriganganagar Awarded as the Best District Council and Raisingh Nagar Best Gram Panchayat of the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, awarded, best district council, raisingh nagar, best gram panchayat, country, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved