• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेंशन बढ़ाने का वादा पूरा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 रुपए की बढ़ोतरी

Sri Ganganagar. Promise of increasing pension fulfilled: Rs 150 increase in social security pension - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर के 231988 लाभार्थियों को 272112400 रुपए की राशि हस्तांतरित श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किये थे, उनको लगातार पूरे कर रहे है तथा सरकार अपने वादों पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगी तथा इसी प्रकार हम आमजन की सेवा करते रहेंगे। वे गुरूवार को झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1000 रूपये से बढ़ाकर 1150 रूपये करने के अवसर पर वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी क्रम में गंगानगर में एसडी बिहाणी संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। लाभार्थियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर राजस्थान के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों को 1150 रूपये (15 प्रतिशत) की वृद्धि के अनुसार राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहे।
सार्वजनिक व निजी समस्या व कार्य के लिये सदैव दरवाजे खुलेः बिहाणी
कार्यक्रम में गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना माननीय भजनलाल सरकार का अच्छा कदम है। इससे प्रदेश के लाखों पेंशनधारियों को पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार सदैव जनकल्याण के निर्णय लेकर आमजन को राहत देती रहेगी। आमजन की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की सार्वजनिक व निजी समस्या व कार्य के लिये सदैव दरवाजे खुले है। अगर कोई नागरिक विधायक कार्यालय तक नहीं आ सकता तो साधारण कागज पर अपनी समस्या भिजवा सकते हैं, उनका यथोचित समाधान किया जायेगा।
बिहाणी ने कहा कि हमने जो कहा है, वो करके दिखायेंगे। गत सरकार की तरह हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण के कार्यों को लेकर गतिशील है तथा जो संकल्प पत्र तैयार किया गया है, उसकी शत-प्रतिशत पालना कर प्रदेश की जनता को राहत दी जायेगी।
पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए 19 बार पेपर लीक : बराड़
कार्यक्रम में सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के लिये जो संकल्प पत्र तैयार किया गया, उसी के अनुसार संकल्पों को पूरा किया जा रहा है। इसी श्रंखला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई पेंशन लाभार्थियों के सीधे ही खातों में जमा होगी। हमारी सरकार ने गेहूं खरीद पर 150 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस देकर किसानों को राहत दी है। घरेलू रसोई गैस के लिये सिलेण्डर 450 रूपये में गरीब को दिया जा रहा है। जनहित के लिये जो बीड़ा उठाया है, उसका निर्वहन निरन्तर सेवा समझकर करते रहेंगे।
बराड़ ने कहा कि राजस्थान में गठित होने के साथ ही सरकार ने तेज गति से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा कि गत सरकार ने अंतिम तीन माह में सिर्फ घोषणाएं ही की। धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। केवल थोथी घोषणाओं से जनता का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत सरकार द्वारा 19 बार पेपर लीक कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया, वहीं पर 16 बार विद्युत की दरें बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि मैंने व गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर गंगानगर में कैंसर चिकित्सालय प्रारम्भ करने व गाजर मंडी की शुरूआत करने का निवेदन किया है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को अभिवृद्धित राशि के सीधे हस्तांतरण कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से श्रीगंगानगर जिले के 231988 लाभार्थियों को 272112400 रूपये की राशि हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, कार्यक्रम के नोडल व न्यास सचिव कैलाशचंद्र शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, नगरपरिषद के सभापति गगनदीप कौर पाण्डे, पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह, सहायक निदेशक महिला अधिकारी विजय कुमार, रोजगार अधिकारी सुखमन सिंह जोहेल, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. नरेश गुप्ता, बलदेव सिंह बराड़, मनोज मोदी, मनीराम स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sri Ganganagar. Promise of increasing pension fulfilled: Rs 150 increase in social security pension
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri ganganagar, promise, increasing, pension, fulfilled, social security pension, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved