श्रीगंगानगर/जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि श्रीगंगानगर जिले के चक 17 एमएल मुरब्बा नंबर 5 व 6 में आवासीय पट्टे ग्राम सेवक और पटवारी की संयुक्त समिति द्वारा किए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि 1978 की जमाबंदी के समय चक 17 एमएल का मुरब्बा नंबर 5 राज रकबे में अंकित था एवं मुरब्बा 6 रकबा गैर मुमकिन आबादी क्षेत्र में अंकित था। 23 अगस्त 1977 में इस जगह आबादी नहीं होने का अनापत्ति पत्र तत्समय ग्राम पंचायत एवं जिला कलेक्टर के यहां से जारी किया गया था, लेकिन वर्तमान में इस क्षेत्र में घनी आबादी है और ग्रामीणों द्वारा बिजली-पानी के कनेक्शन भी ले लिए गए हैं।
पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान चलाया गया था, जिसके तहत पूरे राज्य में साढ़े आठ लाख पट्टे जारी किए गए थे। इसी अभियान के तहत ग्राम सेवक और पटवारी की संयुक्त कमेटी बनाकर सर्वे करेंगे और रिपोर्ट के आधार पर पट्टे जारी किए जाएंगे।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope