• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्ज माफी की घोषणा नहीं होने से एक और किसान ने दी जान : पायलट

sri ganganagar news : Another farmer sued suicide due to not being declaration of debt waiver : sachin Pilot - Sri Ganganagar News in Hindi

जयपुर/श्रीगंगानगर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर जिले के रावलमण्डी के खानूवाली की रोही में किसान विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा कर्जे में डूबे होने से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर शोक जताया है।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विभिन्न किसान संगठनों ने समय-समय पर आंदोलन कर किसानों की दुर्दशा को उजागर किया और सरकार पर कर्ज माफ करने के लिए दबाव बनाया। गत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बारां से झालावाड़ जिले तक 100 किलोमीटर तक की किसान न्याय पदयात्रा भी निकाली। इससे दबाव में आकर सरकार ने किसानों से किए समझौते के तहत एक माह पूर्व किसानों की कर्ज माफी के लिए कमेटी का गठन किया था, परंतु दुर्भाग्य है कि अब तक न तो कमेटी ने कोई रिपोर्ट दी है और न ही सरकार की तरफ से संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा हुई है। गत चार साल में 80 से ज्यादा किसानों ने सरकारी वादाखिलाफी के चलते आत्महत्या कर ली है और अब एक और किसान ने अपना जीवन समाप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसानों की संपूर्ण ऋण माफी के लिए निरन्तर तीन दिन तक दिन-रात धरना दिया, परंतु सरकार ने अभी तक कोई निर्णय किसानों की कर्ज माफी को लेकर नहीं किया है, जिससे किसानों में निराशा है और सरकार की किसानों के प्रति वादाखिलाफी भी उजागर हो गई है।

पायलट ने कहा कि जोधपुर संभाग में आई बाढ़ के दौरान जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई थीं, उनका मुआवजा भी आज तक नहीं दिया गया है और गत चार सालों में आई प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ित किसान भी सरकारी मुआवजे का अब तक इंतजार कर रहे हैं। आपदा मंत्री दावे कर रहे हैं कि किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है तो फिर सरकार स्पष्ट करे कि किसानों की मौतों का सिलसिला क्यों नहीं थम रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी रेवड़ियां बांट रही हैं, लेकिन किसानों की कर्ज माफी के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है, जो स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता में किसान व उसका हित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी करने के साथ ही आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों की भी सुध लेकर उन्हें आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की संपूर्ण ऋण माफी नहीं करेगी तब तक कांग्रेस किसानों के हित में निरंतर संघर्ष करती रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-sri ganganagar news : Another farmer sued suicide due to not being declaration of debt waiver : sachin Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri ganganagar news, farmer sued suicide, sachin pilot, rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, pradesh congress president sachin pilot, sri ganganagar hindi news, rajasthan hindi news, श्रीगंगानगर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, विधानसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved