श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 संचालित है। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के आवेदन की तिथि पूर्व में 19 सितम्बर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 23 सितम्बर 2024 कर दी गई है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि योजना के अंतर्गत हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमांडू नेपाल की यात्रा की जा सकती है तथा रेल द्वारा रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंमकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह मथुरा-अयोध्या, बिहार-शरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) धार्मिक स्थलों की यात्रा राजस्थान सरकार के द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क प्रायोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासी जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है, ऐसे पात्र वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी देवस्थान विभाग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope