• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री श्री योजना के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में 14 और हनुमानगढ़ जिले में 9 स्कूलों का चयन : सांसद

Selection of 14 schools in Sriganganagar district and 9 in Hanumangarh district under Pradhan Mantri Shree Yojana: MP Nihalchand - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश में लगभग 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए ‘‘प्रधानमंत्री श्री योजना’’ की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत अब केंद्र सरकार ने इन स्कूलों की सूची जारी कर दी है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में राजस्थान के कुल 402 स्कूलों को चयनित किया गया है।



केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के श्रीगंगानगर जिले में 14 और हनुमानगढ़ जिले में 9 स्कूलों का चयन हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा इस सीमावर्ती क्षेत्र को इस ऐतिहासिक सौगात के लिए लोकसभा सांसद निहालचन्द ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान व केंद्र सरकार का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।


सांसद निहालचंद ने बताया कि इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना को सुद्रढ़ करने पर विशेष ध्यान और जोर दिया जाएगा। इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया था कि ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है और मुझे यकीन है कि पीएम श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत के लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे’’।


इस योजना के अंतर्गत पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाया जाएगा । देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की जाएगी और इस योजना के साथ देश के प्रत्येक जिलों के एक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा। अगले पांच वर्षों में 14,500 स्कूलों के उन्नयन और विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कुल 27 हजार 360 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी भी प्रदान कर दी है। डीबीटी फंडिंग सीधे स्कूलों में जाएगी व प्रधानाध्यापक और स्कूल समितियां यह तय कर सकती हैं कि अपने नकद का 40 प्रतिशत कैसे खर्च किया जाए। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ये सभी स्कूल ‘‘हरित’’ होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Selection of 14 schools in Sriganganagar district and 9 in Hanumangarh district under Pradhan Mantri Shree Yojana: MP Nihalchand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, pradhan mantri shree yojana, mp nihalchand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved