श्रीगंगानगर । जिला प्रभारी सचिव और उच्च तकनीकी शिक्षा सचिव भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिकारी पहुंचकर आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देथा ने गर्मी के मद्देनजर बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए समुचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि नहर बंदी के दौरान पानी की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच की जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं निरोगी राजस्थान की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में आवश्यक कार्रवाई करने और जनता क्लीनिक में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। औषधि नियंत्रण अधिकारियों से ब्लड बैंक के संबंध में जानकारी लेते हुए श्री देथा ने सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खेल अधिकारी से मैदान में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाएं, खेलों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों और विभिन्न खेलों के कोच की जानकारी लेते हुए देथा ने निर्देश दिए कि जिन खेलों के कोच अभी उपलब्ध नहीं हैं, उनकी अतिशीघ्र नियुक्ति की जाए और आमजन के साथ-साथ बच्चों को भी खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। पालनहार और पेंशन प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से सर्वे करवाते हुए सभी को पेंशन का लाभ दिया जाए। अधिकारियों को टाइम सॉफ्टवेयर में जानकारी अपडेट रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा की प्रगति से अवगत होने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ मोहम्मद जुनेद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एनके जोशी, लाभ सिंह मान, धीरज चावला, डॉ. मनमोहन गुप्ता, गिर्राजप्रसाद मीणा, राकेश सोनी, नरेश बारोठिया, सुरेंद्र बिश्नोई, रुचि गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
राजस्थान से वसुंधरा और मध्यप्रदेश से शिवराज को पीछे धकलने की क्या रणनीति है, यहां पढ़ें
उज्जैन में नाबालिग से दुष्कर्म के मामला : ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोगों से पूछताछ जारी
भारत की हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 वर्ष की आयु में निधन
Daily Horoscope