श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर जयपुर में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की कड़ी में गुरुवार को जिला स्तरीय राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट का आयोजन सूरतगढ़ रोड़ स्थित फोर्ट रजवाड़ा में हुआ। इस दौरान जिला और प्रदेश के औद्योगिक विकास की संकल्पना साकार हुई। कार्यक्रम में निवेशकों ने उत्साह से 3410.50 करोड़ रुपए के 252 एमओयू किये, जिससे हज़ारों लोगो को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने निवेशकों, उद्यमियों और उपस्थितजनों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए 252 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनसे 3410.50 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा। लगभग 7203 से अधिक के प्रत्यक्ष एवं 12148 के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहाकि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम को श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित अन्य ने भी संबोधित किया।
इन लोगों ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिये इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जहां एक ओर जिले के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा, दूसरी ओर रोजगार का भी सृजन होगा।
वक्ताओं ने राइजिंग गंगानगर इन्वेस्टर मीट आयोजन के लिये सरकार और इसमें निवेश करने वाले उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिये सरकार संकल्पबद्ध है।
निवेश के माध्यम से रोजगार और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में निवेश बढ़े, बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ उनका क्रियान्वयन हो और राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत हो, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। मंच संचालन भरत सिडाना और अमृतलाल ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने धन्यवाद जताया जबकि राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
स्टॉल और प्रदर्शनी ने किया आकर्षितः
इस दौरान किन्नू एवं मस्टर्ड ऑयल सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टॉल और प्रदर्शनी ने कार्यक्रम में पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों, गणमान्यजनों को खूब आकर्षित किया। अतिथियों ने भी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री मित्तल ने उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत मस्टर्ड ऑयल एवं किन्नू इकाईयों सहित अन्य उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है।
प्रवासियों ने भी किया निवेशः
मित्तल ने बताया कि एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 745.52 करोड़ रूपये के एमओयू, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में 220.88 करोड़, शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में 194 करोड़, मेडिकल एण्ड हेल्थ के 189.37 करोड, सोलर एवं रिन्यूएबल एनर्जी के 115 करोड़ के साथ-साथ वेयर हाउसिंग एवं अन्य विनिर्माण गतिविधियों के 1945.73 करोड़ रूपए के एमओयू जिले में प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्तावों में पड़ौसी राज्यों पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली से प्राप्त 1377 करोड़ रूपये 11 निवेश तथा एक एनआरआई उद्यमी द्वारा 5 करोड़ रूपये के जिले में निवेश की मंशा जाहिर की गई।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope