श्रीगंगानगर। प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।
गंगानगर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 7 नवंबर 2024 को सूरतगढ़ रोड़ स्थित फोर्ट रजवाड़ा में आयोजित होगा।
विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्यमियों को जिले में निवेश हेतु आमंत्रित करने एवं जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को प्रेरित किया जाये। साथ ही उन्हें राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने के लिये भी प्रेरित किया जाये।
उन्होंने राजस्व विभाग, नगर परिषद, वाणिज्यिक कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (वितरण), कृषि विपणन बोर्ड, अग्रणी जिला बैंक के अधिकारियों को भी प्राप्त हो रहे निवेश के नये प्रस्तावों का एमओयू कराने हेतु सहयोग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिले के उद्यमी भी राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने हेतु समस्त निवेशकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर एमओयू कराने में सहयोग करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्रीगंगानगर जिले में रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने की दृष्टि से यह इन्वेस्टर मीट अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिला कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को उद्यमियों को आ रही समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों को राईजिंग राजस्थान 2024 में एमओयू करने से होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिकाधिक निवेश करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये तथा विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से इस जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन हेतु प्रयास करें।
इसके साथ ही विवाद एवं शिकायत निवारण समिति तथा सीएसआर की जिला स्तरीय समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी उद्यमियों की शिकायतों की समीक्षा की एवं निर्धारित समय में उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही सीएसआर के तहत जिले में शिक्षा स्वास्थ्य एवं अवसरंचना से जुड़े विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रीना, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, क्षेत्रीय प्रबंधक एम सी मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अरुण शर्मा एवं उद्यमियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope