श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने के संकल्प से कार्य कर रही है। इसी दिशा में जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 होगा। इसके तहत ‘‘जिला स्तरीय राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट’’ 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे फोर्ट रजवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निवेश को लेकर उद्यमियों में उत्साह है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए अभी तक 227 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनसे 3051 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा और 5600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं 8293 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी। जिला स्तरीय समिट के बाद भी राज्य स्तरीय समिट में एमओयू किए जा सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय मीट में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उद्योग से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित होंगे। इस दौरान किन्नू एवं मस्टर्ड ऑयल सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी एमओयू राज निवेश पोर्टल के जरिए होंगे। इससे उनके क्रियान्वयन की उच्च स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, बॉयो एनर्जी, चिकित्सा, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बॉयो फ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, कॉटन फैक्ट्री, वेयरहाउस, किन्नू प्रोसेसिंग, मस्टर्ड ऑयल, स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर्स मीट के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ने जिला एवं उपखंड स्तर पर औद्योगिक संघों एवम स्थानीय उद्यमियों के साथ कई बैठकें की गई। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों, समाजसेवियों, बैंक प्रतिनिधियों, औद्योगिक संघ, व्यापार मंडल, फूड ग्रेन एसोसिएशन किन्नू संघ के प्रतिनिधियों एवं सीए के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कराई गई। प्रवासी उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से भी सम्पर्क स्थापित कर निवेश के सुझाव लिए गए। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने बताया कि एग्रो एण्ड एग्रो प्रोसेसिंग के 584 करोड रूपये के 77 एमओयू, फूड प्रोसेसिंग के 70 करोड रूपये के 16 एमओयू, मेडिकल एण्ड हेल्थ के 240 करोड रूपये 12 एमओयू, स्किल एण्ड एजुकेशन के 168 करोड रूपये के 9 एमओयू, टूरिज्म (होटल, रिसोर्ट) के 215 करोड़ रूपये के 20 एमओयू, रिन्यूएबल एनर्जी के 114 करोड़ रूपये के 6 एमओयू, बॉयोफयूल/बॉयोगैस के 1291 करोड़ रूपये के 12 एमओयू तथा लॉजिस्टिक्स/वेयरहाउस/सप्लाई के 74 करोड़ रूपये के 12 एमओयू हुए हैं। स्थानीय निवेशकों के साथ-साथ देश व राज्य के बाहर के उद्यमियों द्वारा भी नवीन निवेश हेतु एमओयू किये गये हैं। इस अवसर पर रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एमसी मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope