श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षित रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) का ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) शामिल रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मूल्यांकन समन्वय एवं मूल्यांकन स्थल व्यवस्था के नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार जाखड़, सहायक नोडल अधिकारी शिवा चौधरी और यूआईटी सचिव कैलाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
इससे पूर्व वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार जाखड़, कैलाश शर्मा और शिवा चौधरी मौजूद रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope